featured देश यूपी राज्य

नहीं थमा भीड़ हिंसा का सिलसिला,भैंस के साथ पकड़े गए युवक को ग्रामीणों ने उतारा मौत के घाट

नहीं थमा भीड़ हिंसा का सिलसिला,भैंस के साथ पकड़े गए युवक को ग्रामीणों ने उतारा मौत के घाट

नई दिल्ली: एक बार फिर भीड़ हिंसा की खबर सामने आई है। भोलापुर डिंडोलिया गांव में मंगलवार रात करीब 2.30 बजे चोरी की भैंस के साथ पकड़े गए युवक को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर गंभीर घायल कर दिया था। बुधवार सुबह उसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई। बता दें कि युवक दुबई में दर्जी का काम करता था। कैंट थाने में युवक के दो दोस्त सहित अज्ञात गांव वालों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

 

mob lunching 1 नहीं थमा भीड़ हिंसा का सिलसिला,भैंस के साथ पकड़े गए युवक को ग्रामीणों ने उतारा मौत के घाट

 

ये भी पढें:

मुंबई में गंतव्य उत्तराखंड-निवेशक शिखर सम्मेलन के तहत रोड शो का आयोजन
उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी,टिहरी में फटा बादल, एक ही परिवार के 8 लोग मलबे में हुए दफन

आपको बता दें कि ठिरिया निजावत खां के नत्थू खां का बेटा शाहरुख खां दुबई में दर्जी का काम करता था। करीब 22 दिन पहले वह घर लौटा था। उसके भाई फिरोज के मुताबिक मंगलवार शाम मोहल्ले के माजिद अली, पप्पू सहित एक अज्ञात शाहरुख को अपने साथ ले गए। देर रात तक घर नहीं आया तो वह माजिद के घर पहुंचे तो उसने सुबह आने की बात कही।

 

जिसके बाद बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे उनके पास जिला अस्पताल से फोन आया कि शाहरुख भर्ती है। जिला अस्पताल पहुंचे तो शाहरुख ने बताया कि माजिद और पप्पू घुमाने के बहाने उसे भोलापुर हिंडोलिया ले गए थे। जहां दोनों ने भैंस चुराने की योजना बना ली। उसे कुछ नशे की गोलियां दे दी। रात करीब ढाई बजे दोनों एक घर से भैंस चोरी कर भाग रहे थे, लेकिन मकान मालिक जाग गया। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। मजिद और पप्पू भाग निकले, लेकिन नशे में होने के कारण वह नहीं भाग पाया। ग्रामीणों ने उसे लाठी-डंडों से पीटा। पुलिस ने उसे बचाया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई है।

 

ये भी पढें:

उत्तराखंड के टिहरी जिले में हुआ दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी मिनी बस खाई में गिरी,2 की मौत
‘डेस्टिनेशन उत्तराखंड: इन्वेस्टर्स समिट 2018’ के लिए अहमदाबाद रोडशो में गुजराती व्यावसायिक बिरादरी की जबर्दस्त भागीदारी

 

By: Ritu Raj

Related posts

‘ममता’ को टक्कर देने के लिये बीजेपी का मास्टर प्लान भवानीपुर में प्रियंका टिबरेवाल और दीदी आमने –समने

Kalpana Chauhan

कोविड-19 को नियंत्रित करने में लगी योगी सरकार, दिए कड़े निर्देश

Aditya Mishra

PM मोदी कल करेंगे केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन, परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला, दौरे को लेकर तैयारियां हुई तेज

Nitin Gupta