यूपी

गांव की समस्याओं के चलते लोग करेंगे चुनाव का बहिष्कार

ततततत गांव की समस्याओं के चलते लोग करेंगे चुनाव का बहिष्कार

हरदोई। हरदोई जिले के विधानसभा 159 बिलग्राम मल्लावां सुनासी बढ़िया गांव के नागरिकों ने पूरे गांव में जुलूस निकालकर चुनाव का बहिष्कार किया है उन लोगों का कहना है आज तक इस गांव में बिजली नहीं आई बहुत से नेता आते हैं और चले जाते हैं लेकिन बिजली आज तक नहीं आई।

ततततत गांव की समस्याओं के चलते लोग करेंगे चुनाव का बहिष्कार

गांव वालों की माने तो उन लोगों का कहना है, यहां की सांसद अंजूबाला क्षेत्र में झांकने तक नहीं आती उनसे कई बार हम लोगों ने फरियाद की लेकिन उन्होंने कोई कार्य गांव में नहीं कराया ऐसे में हम लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे वोट डालने नहीं जाएंगे क्योंकि जो भी नेता चुन कर हम भेजते हैं वह सिर्फ वादे ही करता है विकास कुछ नहीं करता अब ऐसे में हमारा वोट डालना बेकार है।

हकीकत तो यह है कि हरदोई जिले में दोनों ही सांसद इरच के हैं लेकिन सांसद बनने के बाद किसी ने भी अपने क्षेत्र में मुड़कर नहीं देखा आखिर जनता विश्वास करे तो कैसे ऐसे में जनता भी अब हिसाब मांग रही है गांव के लोगों का कहना है पहले सड़क और बिजली मिलेगी तभी वोट डालने जाएंगे।

rp ashish singh Hardoi Up गांव की समस्याओं के चलते लोग करेंगे चुनाव का बहिष्कार -आशीष कुमार सिंह

Related posts

पी.चिदम्बरम के बेट कार्तिक चिदम्बरम को खाली करना होगा जोरबाग का आवास

bharatkhabar

उत्तर प्रदेशःजमीनी विवाद में भाभी ने देवर पर डाला तेजाब!

mahesh yadav

बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर घोट दिया ससुर का गला

yogesh mishra