खेल

छत्तीसगढ़ में रमन सिंह सरकार के 5 हजार दिन पूरे, सीएम कि ओर से मैराथन दौड़ का आयोजन

people, running, marathon, Raipur, vpf, raman singh, chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ में डॉ रमन सिंह की सरकार को 5 हजार दिन पूरे हो गए हैं जिसके जश्न में सरकार ने मैराथल दौड़ का आयोजन किया है। दरअसल छत्तीसगढ़ में रमन सिंह की सरकार 7 दिसंबर 2003 में बनी थी और आज 14 अगस्त 2017 को सरकार के 5 हजार दिन पूरे हो गए हैं। जिसके लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस जश्न की मैराथन दौड़ में 5 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौड़ में बीजेपी कार्यकर्ता अलावा सरकार के कई अफसरों और कई आम और खास लोगों ने भी हिस्सा लिया। वहीं रमन सिंह का नाम बीजेपी में बतौर सीएम 5 हजार दिन पूरे करने का नायाब रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

people, running, marathon, Raipur, vpf, raman singh, chhattisgarh
running marathon chhattisgarh

बता दें कि सीएम रमन सिंह मैराथन दौड़ में शामिल होने के लिए अपने सीएम हाउस से पैदल ही आए। वहीं रमन सिंह के लिए मरीन ड्राइव के नाम से मशहूर हो चुका तेलीबांधा तालाब भी ऐतिहासक पल में जर्ज होने के लिए पूरी तरह सजाया गया। रमन सिंह ने सड़क पर पैदल चलते हुए लोगों से मुलाकात भी की साथ ही उनसे शुभकामनाएं भी ली। एस मैराथन दौड़ की शुरूआत ऐतिहासिक तालाब से केनाल लिंग रोड से शास्त्री चौक और वहां से गौरव पथ होते हुए वापस तेलीबांधा तलाब में खत्म की गई।

Related posts

लॉर्डस टेस्ट मैच: टीम इंडिया के खिलाड़ियों के खाने में परोसा गया बीफ, फैंन्स ने जताई नाराजगी

mahesh yadav

IPL 2023 : मैदान पर फिर भिड़े विराट और गंभीर, लगा जुर्माना

Rahul

एंटिगा टेस्ट : अश्विन की फिरकी ने भारत को दिलाई पारी की जीत

bharatkhabar