Breaking News featured देश

लोखों लोगों को ईलाज की जरूरत है, काम लौटें डाक्टर, ममता बनर्जी की अपील

mamata banerjee लोखों लोगों को ईलाज की जरूरत है, काम लौटें डाक्टर, ममता बनर्जी की अपील

कोलकाता। डॉक्टरों से बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अन्तत: नरमी दिखाई और काम पर लौटने की अपील की है। ममता ने कहा कि हजारों लोगों को इलाज की जरूरत है और इसलिए उन्हें मेडिकल सेवाएं शुरू कर देनी चाहिए। संवाददाता सम्मेलन के दौरान शनिवार को उन्होंने कहा, ‘हमने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की मांगें मान ली हैं और हम उनसे अपील करते हैं कि वे काम पर लौट आएं, क्योंकि हजारों लोगों को इलाज की जरूरत है।’
ममता बनर्जी ने कहा कि जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के पांच दिन हो जाने के बाद भी उन्होंने आंदोलनकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और आगे भी उनका इरादा किसी कठोर कार्रवाई का नहीं है। इससे पहले हड़ताली डॉक्टरों ने बंद कमरे में बैठक का राज्य सरकार का आमंत्रण ठुकरा दिया था, जिस पर प्रतिक्रिया देते करते हुए ममता ने कहा, ‘हमने उनकी सभी मांगें मान लीं। डॉक्टरों से मिलने के लिए मैंने अपने मंत्रियों को भेजा, प्रधाान सचिव को भेजा। डॉक्टरों के प्रतिनधियों से मुलाकात के लिए कल और आज 5 घंटे इंतजार किया, लेकिन वे नहीं आए। किसी को भी संवैधानिक संस्था का सम्मान करना चाहिए।’

Related posts

अल्मोड़ा: कांग्रेस नेता बिटटू कर्नाटक की पहल, जरूरतमंदों को पहुंचा रहे राहत सामग्री

pratiyush chaubey

रिटायरमेंट से पहले इन अहम मुद्दों पर फैसला सुना सकते हैं CJI दीपक मिश्रा

mahesh yadav

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में उमा,आडवाणी और जोशी पर तय होंगे आरोप

Rani Naqvi