Breaking News featured Uncategorized दुनिया

श्रीलंका में दहशत से नहीं उबर पा रहे लोग, बच्चे ने पूछा पापा गॉड कहां हैं? आंखों में आ गए आंसू

srilanka bumb blast श्रीलंका में दहशत से नहीं उबर पा रहे लोग, बच्चे ने पूछा पापा गॉड कहां हैं? आंखों में आ गए आंसू

एजेंसी, कोलंबो। कोलंबो के मुख्य बस स्टैंड के पास से 87 विस्फोटक बम बरामद हुए हैं। पेट्टा इलाके में सेंट्रल कोलंबो बस स्टेशन में बम डेटोनेटर मिले। पुलिस के एक बयान में बताया गया कि को शुरुआत में 12 बम डेटोनेटर मिले। बाद में छानबीन पर और 75 डेटोनेटर का पता चला। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जबकि एक दिन पहले ही श्रीलंका में रविवार को गिरजाघरों तथा पांच सितारा होटलों में ईस्टर के मौके पर आत्मघाती हमलों सहित आठ बम धमाकों में कम से कम 290 लोगों की जान चली गई हैं और करीब 500 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने इस सिलसिले में 24 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
भीषण धमाकों से शोक में डूबा श्रीलंका: बच्चे का पिता से सवाल, ‘भगवान कहां है?’
इससे पहले कोलंबो के मुख्य हवाईअड्डे के पास से बरामद पाइप बम को श्रीलंकाई वायु सेना ने सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। पुलिस के एक सूत्र ने ‘एएफपी’ को बताया कि देशी पाइप बम रविवार देर रात मुख्य टर्मिनल की ओर जाने वाली सड़क से बरामद किया गया था। ईस्टर पर सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद भारी सुरक्षा के साथ यह मार्ग खुला था।
सूत्र ने कहा, ”वह एक देशी बम था, जिसमें विस्फोटक पाइप में भरे थे।” वायुसेना के प्रवक्ता ग्रुप कैप्टन गिहान सेनेपविरत्ने ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि आईडी स्थानीय स्तर पर बनाया गया था। वायुसेना के एक प्रवक्ता ने कहा, ”यह छह फुट लंबा एक देशी पाइप बम था, जो सड़क के किनारे बरामद हुआ। उन्होंने कहा, ”हमने उसे हटाकर सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया।”
श्रीलंका में फिर कर्फ्यू
श्रीलंका में रविवार को हुए कई आत्मघाती बम धमाकों के बाद देश ने सोमवार को रात में कर्फ्यू लगाने का नया आदेश जारी किया है। रविवार को हुए धमाकों में 290 लोगों की मौत हुई है 500 लोग घायल हुए हैं। सोमवार सुबह अधिकारियों ने पहले से लागू कर्फ्यू को हटा दिया था, जिसके कुछ घंटे बाद फिर से कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। सरकार के सूचना विभाग ने बताया, ”आज सुबह छह बजे पुलिस कर्फ्यू हटा लिया गया था, लेकिन सोमवार रात आठ बजे से इसे फिर से लागू कर दिया जायेगा जो अगले दिन सुबह चार बजे तक जारी रहेगा।”

Related posts

योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, बोले 23 मई से पहले बिखर जाएगा सपा-बसपा गठबंधन

bharatkhabar

हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में भारी बर्फबारी, इंटरनेट के साथ मोबाइल सेवा दो दिनों के लिए बंद

rituraj

10 लाख लोगों को कोविड टीका लगाने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश, सीएम ने दी बधाई

Aditya Mishra