Breaking News यूपी

पंचायत चुनाव में लगे कई कर्मचारी भी हुए कोरोना संक्रमित, जानिए कहां का है मामला

पंचायत चुनाव में लगे कई कर्मचारी भी हुए कोरोना संक्रमित, जानिए कहां का है मामला

कुशीनगर: पंचायत चुनाव का पहला चरण 15 अप्रैल से शुरु हो गया है। इस दौरान 18 जिलों में वोट डाले गए, चुनाव आयोग की कोरोना गाइडलाइन का कई जगहों पर उल्लंघन भी देखा गया। कुशीनगर में चुनाव ड्यूटी के लिए ट्रेनिंग में लगे कर्मी भी पॉजिटिव पाये गये हैं।

27 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव

कुशीनगर में चुनाव की प्रक्रिया से पहले से ट्रेनिंग दी जारी रही थी, इसमें शामिल 27 कर्मचारी पॉजिटिव पाये गये हैं। इस खबर के सामने आते ही चुनाव आयोग में भी हड़कंप मंच गया। सभी संक्रमित कर्मियों को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। इसके साथ ही अन्य लोगों के भी स्वास्थ्य पर नज़र रखी जा रही है।

डीएम के आदेश पर की गई थी जांच

कुशीनगर के पडरौना शहर के एक केंद्र पर मतदान कर्मियों की ट्रेनिंग आयोजित की गई थी। यहां जिलाधिकारी ने भी औचक निरीक्षण कर लिया। इसके बाद इन्होंने सभी कर्मियों की कोरोना जांच करने का निर्देश दिया, जिसके बाद रिपोर्ट में कुल 27 कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई है।

पंचायत चुनाव में लगे कई कर्मचारी भी हुए कोरोना संक्रमित, जानिए कहां का है मामला
कोरोना जांच

इन संक्रमित लोगों के स्थान पर अन्य कर्मियों को तैनात करने की योजना बनाई जा रही है। इसके साथ ही सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में ही रखने के आदेश दिए गये हैं। दरअसल ड्यूटी पर जाने से पहले कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट से गुजरना पड़ता है, ऐसा करने से चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी तरह की लापरवाही और खतरे से बचा जा सकता है।

29 अप्रैल को है वोटिंग

कुशीनगर में मतदान आखिरी फेज में 29 अप्रैल को होगा, इसके लिए नामांकन इत्यादि की प्रक्रिया पहले पूरी की जानी है। वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, इस दौरान 20 जिलों में वोट डाले जायेंगे। कुल चार चरणों में चुनाव संपन्न होंगे, 2 मई को नतीजे आयेंगे। चुनावी प्रक्रिया को कोरोना गाइडलाइन के बीच संपन्न करवाने के लिए पहले ही निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी को मास्क, उचित दूरी का पालन करते हुए अपने मत का प्रयोग करना है।

Related posts

सिद्धू का राज्यसभा से इस्तीफा, आप में शामिल होने की अटकलें

bharatkhabar

रेल हादसे को लेकर मायावती ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

Anuradha Singh

अनिश्चितकालीन बंदी के मूड में निकायकर्मी, जानिए क्या है मामला

Shailendra Singh