पंजाब

मोदी के नोट बैन के बाद हरियाणा में लोगों का हड़कंप

haryana 2 मोदी के नोट बैन के बाद हरियाणा में लोगों का हड़कंप

हरियाणा। प्रधानमंत्री के 500 , 1000 रुपए के नोट बंद करने के एेलान से पूरे हरियाणा में लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई है। देर रात मोदी के दार रात मोदी के इस ऐलान से लोग खासे परेशान दिख रहे हैं। पेट्रोल पंप पर नोटों को स्वीकार करने की खबर से पैट्रोल पंपों पर लोगों का हुजूम लग गया। लोग आधी रात तक पैट्रोल और डीजल के लिए लंबी लाइन लगाे खड़े। इसी बीच कई जगह नोट न लेने पर लोगों की झड़प भी हो गई।

haryana

लोग मोदी के अचानक लिए इस फैसले से हैरान हैं। इस बारें में हरियाणा के लोगों का कहना था कि किसी हादसे की हालत में कौन जिम्मेदारी लेगा। करनाल के सभी केमिस्ट शाप वालों ने तो दुकान खोलने से ही मना कर दिया। लोगों का कहना है कि अगले दो दिन तक बैंक बंद होने के कारण केमिस्ट शाप पर भी 100 के नोट खतम हो गए हैं। ऐसे में उनके पास दुकानें बंद करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है।

Related posts

पूरे राज्य के लिए है चेतावनी, महज चंडीगढ़ को ही नहीं

Rahul srivastava

पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार के आगे लगाई मदद की गुहार

kumari ashu

प्रमुख फसलों के उत्पादन का चौथा अग्रिम अनुमान, जानें वर्ष 2018-19 में कितनी होगी पैदावार

bharatkhabar