उत्तराखंड featured देश राज्य

सीएम के बाद अब इन विधायक पर निकला जनता का गुस्सा

सीएम के बाद अब इन विधायक पर निकला जनता का गुस्सा

देहरादून प्रदेश में लगता है भाजपा की डबल इंजन की सरकार और उनके विधायकों के अच्छे दिन नही चल रहे है ।पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए एक शिक्षिका अभद्र भाषा का का इस्तेमाल करती है तो दूसरी ओर धूमाकोट बस हादसे के बाद छेत्र का दौरा करने पहुंचे सीएम को भीड़ के गुस्से का सामना करना पड़ता है जिसमे से एक महिला तो पत्थर मारने की धमकी तक दे डालती है। और अब भाजपा के देहरादून जिले के राजपुर विधायक आज जब राजपुर में छेत्र में बारिश के चलते नुकसान का जायजा लेने पहुंचे तो उन्हें भी भीड़ के गुस्से का शिकार होना पड़ा उनके ऊपर कीचड़ तक उछाला गया भीड़ से विधायक किसी तरह निकले तो भीड़ ने जाते विधायक पर पत्थर तक फेंके ।

542a089f 3526 408f 8b67 90e216e8f41d सीएम के बाद अब इन विधायक पर निकला जनता का गुस्सा

आखिर डबल इंजन की सरकार लगातार दावे कर रही है कि प्रदेश हित में सरकार काम कर रही है तो फिर जनता में इतना सरकार के मुखिया और उनके विधायकों के प्रति इतना गुस्सा क्यों है।

कहीं न कहीं सरकार और विधायक जनता की अपेक्षाओं पर खरा नही उतर पा रही है । जिससे जनता अब अपने गुस्से को मौका मिलते ही उतार रही है। इस सम्बंध में जब राजपुर विधायक से पूरे प्रकरण पर जानना चाहा तो पहले वे कहते रहे कि कुछ नहीं हुआ है लेकिन बार बार पूछने पर उन्होंने इसे विपक्ष की साजिश करार दिया है उन्होंने कहा की कुछ एक नेता के कहने पर जनता ने इस तरह की हरकत की है।

मनचलो के डर से घबराया शिक्षा विभाग छात्राओं को घर से लाने और ले जाने के लिए सुरु होने जा रही है उत्तराखंड में पहली बार एस्कॉर्ट की सेवा

Related posts

उत्तर प्रदेश में 10 जिलाधिकारियों को हुआ तबादला, जानिए लिस्ट में शामिल है किन अधिकारियों का नाम

Neetu Rajbhar

भारत ने नहीं खरीदी इस्राइल से मिसाइल, पाकिस्तान हुआ ताकतवर

Breaking News

भारत, चीन एक-दूसरे से सीख सकते हैं : पीएम मोदी

bharatkhabar