featured देश राज्य

ट्रेन हादसाः हादसे से गुस्साए लोगों ने शिवाला फाटक के गेटमैन निर्मल सिंह को केबिन से फेंका

अमृतसर ट्रेन हादसाः रामलीला कार्यक्रम के दौरान रेल दुर्घटना में हुई मौतों  को लेकर लोगों का गुस्सा भड़क रहा है।आज दोपहर गुस्साए लोगों ने शिवाला फाटक के गेटमैन निर्मल सिंह की पिटाई की है। बता दें कि निर्मल को गुस्साए लोगों ने रेलवे के केबिन ‘एस-26-ई3’ से नीचे फेंक दिया। गेटमैन गंभीर रूफ से घायल हो गया है।वहीं दशहरा कार्यक्रम देखने लोगे में घायलों को देखने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह अस्पताल पहुंचे।

 

ट्रेन हादसाः हादसे से गुस्साए लोगों ने शिवाला फाटक के गेटमैन निर्मल सिंह को केबिन से फेंका
ट्रेन हादसाः हादसे से गुस्साए लोगों ने शिवाला फाटक के गेटमैन निर्मल सिंह को केबिन से फेंका

इसे भी पढ़ेःअमृतसर रेल हादसाः मृतकों के प्रति रूस के राष्ट्रपति ने पीएम से बात कर अपनी संवेदना व्यक्त की

मुख्यमंत्री ने घटना के 16 घंटे बाद अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना।पहुचने हुए देर के लिए उन्होनें सफाई देते हुए कहा कि ‘मैं इजरायल दौरे में जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर तभी हादसे की खबर मिली। वहां से आने में दे हुई है।रेल हादसे संबंध में रावण दहन का आयोजन करने वाली दशहरा कमेटी ने पुलिस की मंजूरी वाला आदेश में मीडिया में दिया। कमेटी ने कहा कि कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए पुलिस को पत्र लिखा था।

स्वीकृत पत्र में सब इंस्पेक्टर दलजीत सिंह ने लिखा था कि पुलिस को कार्यक्रम से कोई आपत्ति नहीं है। मालूम हो कि हादसा शुक्रवार शाम को अमृतसर के जोड़ा बाजार में हुआ था। रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे लोग ट्रेन के नीचे आ गए। दुर्घटना में 70 लोगों की जान चली गई है।सीएम ने अमरिंदर सिंहका कहना है कि पूरे पंजाब और हिंदुस्तान की सहानुभुति आज मृतकों के परिवारों के साथ है।

सीएम ने बताया कि चंडीगढ़ फ्लैग आज आधा झुकाया गया है। मामले में जांच आवश्यक है। उन्होने कहा हम कमिश्नर के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट इंक्वायरी बैठा रहे हैं। जांच रिपोर्ट चार हफ्ते मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और रेलवे के अलावा हमारी  जांच जारी रहेगी। बता दें कि इससे पहले रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा ने घटना पर बयान दिया था कि हादसे में रेलवे की चूक नहीं है। उन्होंने कहा था कि रेलवे को कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी नही सौंपी गई थी।

महेश कुमार यादव

Related posts

Nagaland And Meghalaya Oath Taking Ceremony: नागालैंड और मेघालय के मुख्यमंत्री का आज शपथ समारोह, पीएम मोदी होंगे शामिल

Rahul

मायावती बोलीं: केंद्र में बसपा आई तो छह हजार के बदले युवाओं को मिलेगा रोजगार

bharatkhabar

दिल्ली के मोती नगर इलाके में आस्था के नाम पर कांवड़ियों की गुंड़ागर्दी देखने को मिली

Rani Naqvi