featured यूपी

कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने वालों से वसूला गया करोड़ों का जुर्माना, रकम जानकार हो जाएंगे हैरान

कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने वालों से वसूला गया करोड़ों का जुर्माना, रकम जानकार हो जाएंगे हैरान

लखनऊ: यूपी पुलिस में कोरोना काल के दौरान उत्तर प्रदेश में नियम कानून लागू करने का सभी इंतजाम किया। इस दौरान कई लोग कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ते हुए नजर आए, जिनसे जुर्माना भी वसूला गया। जुर्माने की रकम बढ़ाकर करोड़ों में पहुंच गई है।

23 मार्च 2020 से डटी है यूपी पुलिस

पिछले वर्ष से लगातार सुरक्षा बल यूपी पुलिस के जवान डटे हुए हैं। पंचायत चुनाव से लेकर अलग अलग आयोजन और लॉकडाउन तक अपनी ड्यूटी लगातार दे रहे हैं। विशेषकर लॉकडाउन में उनके लिए काम करना और कठिन हो जाता है। ज्यादातर लोग अपनी मनमर्जी के हिसाब से नियमों को तोड़ते रहते हैं। ऐसे में पुलिस को उन पर सख्त एक्शन लेना पड़ता है। एक आंकड़े के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस ने अभी तक 4 लाख से अधिक आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की है। इन सभी लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल को तोड़ा है।

मास्क ना लगाने वालों ने दिए 80 करोड़

बिना मास्क के लोग लगातार बाहर निकल रहे हैं। उनसे भारी जुर्माना भी वसूला जा रहा है। खबरों के अनुसार ₹80 करोड़ से अधिक का जुर्माना ऐसे लोगों से वसूला गया। वहीं कुल जुर्माने की रकम पर नजर डालें तो यह 100 करोड़ से भी ऊपर है। सरकार से लेकर पुलिस बल के जवान सभी लोग नियमों को मानने की बात कह रहे हैं।

मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के दौरान घर पर रहना सभी के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। लेकिन इसके बाद भी लोग नियमों को तोड़कर बाहर निकलते हैं। ऐसे में उन्हें जुर्माने की रकम भी चुकानी पड़ जाती है। धारा 144 का उल्लंघन देखने को मिला। पिछले दिनों मास्क न लगाने वालों पर भारी सख्ती बरती गई।  जुर्माने की रकम को बढ़ाकर ₹1000 कर दिया गया। इसके बाद भी लापरवाही लगातार देखने को मिल रही है।

Related posts

दिल्ली-NCR में हुई झमाझम बारिश,भारी बारिश से सड़कों पर लगा जाम

rituraj

किसानों ने सरकार के प्रस्ताव को किया खारिज, किसान नेताओं ने रिलायंस के उत्‍पादों का बहिष्‍कार करने का भी किया ऐलान

Aman Sharma

यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कांग्रेस पर तंज, कहा सोनिया माता की पूजा जरूरी

Shailendra Singh