मनोरंजन

दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म पीपली लाइव के सह-निर्देशक महमूद फारूख को किया बरी

mehmood farooq

नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म पीपली लाइव के सह-निर्देशक महमूद फारूकी को रेप के केस में बरी कर दिया है। फारूफ को रिसर्च स्कॉलर के साथ 28 मार्च 2015 में हुए रेप मामले में साकेत कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई थी। जिसे दिल्ली हाई कोर्ट ने पलटकर उन्हें बरी कर दिया। कोर्ट ने महमूद को हाईकोर्ट बेनिफिट ऑफ डॉउट दिया है। कोर्ट का कहना है कि दोनों के बीच शारीरिक संबंध आपसी सहमति से बनाया गया या फिर जबरन इसमें संशय है, लिहाजा उन्हें बरी किया जाता है। फिलहाल महमूद तिहाड़ जेल मे बंद हैं।

mehmood farooq
mehmood farooq

बता दें कि अगस्त 2016 में साकेत कोर्ट ने महमूद फारूकी को एक अमेरिकी शोध छात्रा के साथ रेप के मामले में दोषी करार दिया था। उन्हें सात साल की सजा और 50 हजार का जुर्माना लगाया था। उस वक्त उनके लिए उम्रकैद की सजा की मांग भी की गई थी। मांग इस आधार पर खारिज कर दी गई थी कि बलात्कार की अधिकतम सजा उम्रकैद उन मामलों मे दी जाती है, जहां पर गैंगरेप या नाबालिग का रेप किया गया हो। कहा गया कि फारूकी के मामले में कोई बर्बरता नहीं हुई है। जिसकी वजह से उन्हें बरी कर दिया गया।

Related posts

जानिए: कौन होगा इस हफ्ते रियलटी शो ‘बिग बॉस’ के घर से बेघर

Rani Naqvi

उर्फी जावेद ने ब्रा पहनकर शेयर की बोल्ड तस्वीरें, कैप्शन में लिखा- आत्महत्या के ख्याल आते थे

Saurabh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी 17 से 26 सितम्बर आम जनमानस को दिखायी जाएगी

Neetu Rajbhar