Breaking News featured दुनिया

कोरियाई प्रायद्वीप में होती शांति, साउथ कोरिया ने सीमा पर लगे लाउडस्पीकरों को हटाया

south korea कोरियाई प्रायद्वीप में होती शांति, साउथ कोरिया ने सीमा पर लगे लाउडस्पीकरों को हटाया

प्योंगयांग। कोरियाई देशों के बीच इस सप्ताह होने वाले ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन से पहले दक्षिण कोरिया ने सीमा पर उत्तर कोरिया के सैनिकों को संदेश देने के लिए लगाए गए बड़े-बड़े लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल बंद करते हुए उन्हें वहां से हटाना शुरू कर दिया है। बता दें कि इन लाउडस्पीकरों के जरिए दक्षिण कोरिया समाचार, संगीत और प्रचार संदेशों का प्रसारण कर उत्तर कोरिया के सैनिकों को अपनी ओर आने के लिए उकसाता था। हालांकि उत्तर कोरिया भी अपना प्रचार करता था।

मालूम हो कि उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइलों के परीक्षण को लेकर दोनों देश में गहरी हुई खाई पिछले कुछ दिनों से कम हो रही है। यहीं नहीं उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने मिसाइल परीक्षण पर रोक लगाने का ऐलान करते हुए कहा था कि अब हमारा देश अपनी अर्थव्यवस्था पर ध्यान केंद्रीत करेगा। उत्तर कोरिया ने शनिवार को अपने सभी परमाणु परीक्षण स्थलों को बंद करने का ऐलान किया था। उत्तर कोरिया का कहना है कि हथियारों का अनुसंधान पूरा हो चुका है इसलिए अब हथियारों की आवश्यकता नहीं है। south korea कोरियाई प्रायद्वीप में होती शांति, साउथ कोरिया ने सीमा पर लगे लाउडस्पीकरों को हटाया

उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए के अनुसार, उत्तर कोरियाई नेता किम जोग-उन ने कहा कि परमाणु हथियार संपन्न हो जाने के बाद हमें अब और परमाणु परीक्षणों, मध्यम दूरी या अंतर्महाद्वीपीय प्रक्षेपास्त्र परीक्षणों की आवश्यकता नहीं है। उत्तरी क्षेत्र में स्थित परमाणु परीक्षण केंद्र ने भी अपना मिशन पूरा कर लिया है।ताजा घटनाक्रम उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई – इन के बीच शुक्रवार को होने वाली अंतर कोरियाई शिखर बैठक से पहले हुआ है।

इस बैठक के बाद किम के अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात करने के आसार हैं। सोल के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अंतर कोरियाई शिखर सम्मेलन 2018 से पहले सैन्य तनाव को कम करने और शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए आज से लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल करना रोक दिया है।

Related posts

UP: सुल्‍तानपुर में एक ही परिवार के 20 लोग कोरोना संक्रमित, सीएम योगी का अहम निर्देश  

Shailendra Singh

राष्ट्रपति ने अयोध्या से दिया सामाजिक समरसता का संदेश

Shailendra Singh

बुलंदशहर हिंसा: जांच रिपोर्ट के बाद सीओ और चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज

mahesh yadav