Breaking News featured दुनिया साइन्स-टेक्नोलॉजी

क्या फ्रा‍ॅड कर रहा था पेटीएम, जानें गूगल ने प्ले स्टोर से क्यों हटाया?

bses offers, accident insurance cover, timely bill, payment, paytm
  • भारत खबर || डिजिटल डेस्क

नई दिल्ली। डिजिटल भुगतान प्रणाली वाली पेटीएम paytm कंपनी को गूगल ने प्ले स्टोर से हटा दिया है। आपको बता दें कि कई बार पेटीएम paytm कंपनी को चेतावनी देने के बाद भी पेटीएम अपने कार्यों में सुधार नहीं कर रही थी जिसकी वजह से गूगल ने प्ले स्टोर से पेटीएम को रिमूव कर दिया है और ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या पेटीएम असुरक्षित हो गया है? पेटीएम paytm वाकई फ्रॉड करता है?

देखना यह है कि गूगल द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद पेटीएम आगे क्या करता है और किस तरह की कार्रवाई करता है। आपको बता दें कि गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशंस पर हमेशा निगरानी रखता और किसी तरह की पॉलिसी भी ऑडिशन होने पर तुरंत सख्त से सख्त कार्यवाही की जाती है।

गूगल हमेशा अपने पॉलिसी के मामले में बड़ा सख्त रहता है संजीदा रुख अख्तियार करता है और इसी का शिकार हो गया पेटीएम कई बार कहने के बावजूद अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं कर रहा था और इसी के चलते पेटीएम को रिमूव किया गया है प्ले स्टोर से।

गूगल के कई सारे प्रोग्राम चलते हैं जिनमें ऐडसेंस एडवर्ड के अलावा कई सारे ऐसे प्रोग्राम गाइड लाइन के अनुसार नहीं चला गया तो गूगल या तो ब्लॉक कर देता है या फिर आपको उत्सव इसको लेने से रोक देता है इसी क्रम में प्ले स्टोर पर अगर कोई एप्लीकेशन किसी तरह की अवांछित गतिविधियों को बढ़ावा देती हैं या करती है कस्टमर के साथ तो ऐसी एप्लीकेशन स्कोर गूगल तुरंत ब्लॉक कर देता है।

Related posts

मौनी रॉय ने आड़ू लंहगा में शेयर की तस्वीर, दिख रहीं एकदम परी जैसी

Trinath Mishra

जम्मू कश्मीर पूर्व उपराज्यपाल गिरिश चंद्र मुर्मू ने संभाला CAG का पदभार..

Rozy Ali

 छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में किया विस्फोट,बीएसएफ के दो जवान हुए शहीद

rituraj