Breaking News featured देश राज्य

आरपीआई में शामिल हुईं पायल घोष, इन विवादो को लेकर रही थी चर्चाओं में

960d29be 5d1b 4eb0 ae64 198529d39140 आरपीआई में शामिल हुईं पायल घोष, इन विवादो को लेकर रही थी चर्चाओं में

नई दिल्ली। देश में इस समय कई राज्यों चुनाव आने वाले हैं। कहीं विधानसभा चुनाव तो कहीं उपचुनाव। जिसके चलते राजनीतिक पार्टीयों की हलचलें तेज हो गई हैं। सभी एक-दूसरे के उम्मीदवार को अपनी तरफ खीचनें का प्रयास कर रही हैं। इसी बीच आज पायल घोष रिपब्लिकन पार्टी आॅफ इंडिया में शामिल हो गई। पिछले कुछ महीनों से पायल घोष डायरेक्टर अनुराग कश्यप को लेकर काफी चर्चाओं में बनी हुई थी।

बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों लगातार किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बनी हुई है। कभी रिट्वीट करने को लेकर तो कभी किसी की आलोचना करने को लेकर। लेकिन आज मामला फिल्म इंडस्ट्री में राजनीति से जुड़ा है। क्योंकि बाॅलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पायल घोष आज रिपब्लिकन पार्टी आॅफ इंडिया में शामिल हो गईं हैं। इस मौके पर आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले कहा कि जिसने अनुराग कश्यप को किया घायल वो है पायल। एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर सैक्सुअल हैरासमेंट का आरोन लगाते हुए कहा था कि जब वह अपने करियर के शुरूआती दौर में थी तब अनुराग कश्यप ने उनके साथ गलत हरकतें की थी। पायल ने कहा कि मैनें अपने करियर को दांव पर लगाया है। मैं बस यहीं कहना चाहती हूं कि जो मेरे साथ हुआ वो किसी और के साथ नहीं होना चाहिए।

जानकारी के अनुसार पिछले दिनों ही केंद्रीय मंत्री रामदाय अठावले ने पायल घोष से मुलाकात की थी। उन्होंने पायल को भरोसा दिया था कि उनकी पार्टी न्याय की लड़ाई में उनके साथ खड़ी है। इसी के साथ वे ट्वीट कर लिखते है कि न्याय दिलाने की इस लड़ाई में आरपीआई सदा साथ देगी। हम आपके साथ खड़े हैं। रामदास अठावले ने अपनी इस पोस्ट के साथ पायल संग अपनी मुलाकात की फोटो भी शेयर की है। इससे पहले पायल, रामदास अठावले के साथ ही महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने भी गईं थी।

Related posts

ताजमहल के दीदार को उमड़े सैलानी

Rani Naqvi

नौसेना ने मेक इन इण्डिया को बढ़ावा देते हुए किया दूसरा करार

Rani Naqvi

वाराणसीः सावन का दूसरा सोमवार आज, भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी

Shailendra Singh