Breaking News featured देश धर्म

आज से शुरू हुआ पौष मास, जानें क्यों होती नियमित सूर्य की उपासना फलदायी

cd5ac7d8 e3c0 409c ae74 e3aa0c5595c9 आज से शुरू हुआ पौष मास, जानें क्यों होती नियमित सूर्य की उपासना फलदायी

पौष मास। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार हर दिन का व्यक्ति के जीवन में अलग ही महत्व होता है। हर दिन व्यक्ति के जीवन में नई उमंग लेकर आता है। इसके साथ ही मान्यता है कि इस महीने सूर्य ग्यारह हजार रश्मियों के साथ व्यक्ति को उर्जा और स्वास्थ्य प्रदान करता है। पौष मास में अगर सूर्य की नियमित उपासना की जाय तो वर्ष भर व्यक्ति स्वस्थ्य और संपन्न रहेगा। हिन्दू पंचांग के 10वें महीने को पौष कहते हैं। इस महीने में हेमंत ऋतु का प्रभाव रहता है अतः ठंढक काफी रहती है। इस महीने में सूर्य अपने विशेष प्रभाव में रहता है। इस महीने में मुख्य रूप से सूर्य की उपासना ही फलदायी होती है।

इस महीने में मध्य रात्रि की साधना उपासना त्वरित फलदायी होती है-

बता दें कि हिन्दू पंचांग के 10वें महीने को पौष कहते हैं। इस महीने में हेमंत ऋतु का प्रभाव रहता है  मान्यता है कि इस महीने सूर्य ग्यारह हजार रश्मियों के साथ व्यक्ति को उर्जा और स्वास्थ्य प्रदान करता है। पौष मास में अगर सूर्य की नियमित उपासना की जाय तो वर्ष भर व्यक्ति स्वस्थ्य और संपन्न रहेगा। इस बार पौष मास 31 दिसंबर से 28 जनवरी तक रहेगा। इस महीने में मध्य रात्रि की साधना उपासना त्वरित फलदायी होती है। इस महीने में गर्म वस्त्रों और नवान्न का दान काफी उत्तम होता है। इस महीने में लाल और पीले रंग के वस्त्र भाग्य में वृद्धि करते हैं। इस महीने में घर में कपूर की सुगंध का प्रयोग स्वास्थ्य को खूब अच्छा रखता है।

इस माह ऐसे करें पूजा-

नित्य प्रातः स्नान करने के बाद सूर्य को जल अर्पित करें। ताम्बे के पात्र से जल दें, जल में रोली और लाल फूल डालें। इसके बाद सूर्य के मंत्र “ॐ आदित्याय नमः” का जाप करें। इस माह नमक का सेवन कम से कम करें। इसके साथ ही खाने-पीने में सावधानी बरतें। खाने पीने में मेवे और स्निग्ध चीजों का इस्तेमाल करें। चीनी की बजाय गुड का सेवन करें। अजवाइन, लौंग और अदरक का सेवन लाभकारी होता है. इस महीने में ठंडे पानी का प्रयोग, स्नान में गड़बड़ी और अत्यधिक खाना खतरनाक हो सकता है। इस महीने में बहुत ज्यादा तेल घी का प्रयोग भी उत्तम नहीं होगा।

Related posts

विज्ञापनों को लेकर सेलिब्रिटीज पर कसेगा शिकंजा, हो सकती है सजा

shipra saxena

13th BRICS summit 2021 : ब्रिक्स सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहीं ये अहम बातें

Nitin Gupta

पुलिस ने किया हत्या का खुलासा आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Rani Naqvi