Breaking News featured दुनिया

साउथ चाइना सी में जारी रखेंगे गश्त, लेकिन उस पर हमारा दावा नहीं: अमेरिका

WhatsApp Image 2018 02 18 at 2.03.34 PM साउथ चाइना सी में जारी रखेंगे गश्त, लेकिन उस पर हमारा दावा नहीं: अमेरिका

मनीला। साउथ चाइना सी में चीन की बढती गतिविधियों को लेकर अमेरिका वहां पर पैट्रोलिंग जारी रखेगा। अमेरिकी नेवी के अफसर ने इस बात की पुष्टी करते हुए कहा कि अमेरिका साउथ चाइना सी के हर उस क्षेत्र में तैनात रहेगा जहां पर अंतर्राष्ट्रीय नियमों के तहत उसे इसकी अनुमती मिलती है। उन्होंने कहा कि अमेरिका कभी भी इस क्षेत्र पर अपनी दावेदापी नहीं करता, लेकिन क्षेत्र में नेविगेशन की आजादी का समर्थन करता है। दरअसल साउथ चाइना सी पर चीन अपना अधिकार बताता रहा है। उसका कहना है कि इस सी के नाम के साथ हमारे देश का नाम जुड़ा है इसलिए ये हमारा है। इसी के साथ चीन अमेरिका पर इस क्षेत्र में अवैध रूप से घुसने का भी आरोप लगाता रहा है। WhatsApp Image 2018 02 18 at 2.03.34 PM साउथ चाइना सी में जारी रखेंगे गश्त, लेकिन उस पर हमारा दावा नहीं: अमेरिका

अमेरिकी नेवी के लेफ्टिनेंट कमांडर टिम हॉकिन्स ने कहा कि अमेरिकी नेवी पिछले 70 सालों से एशिया और अमेरिकी अर्थव्यवस्थाओं के बीच बेरोकटोक व्यापार और सिक्युरिटी के लिए साउथ चाइना सी में गश्त कर रही है। अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत हमें यहां से आर्मी को ऑपरेट करने, उड़ान भरने, ट्रेनिंग करने और पैट्रोलिंग करने का अधिकार है और हम ये जारी रखेंगे।  कार्ल विनसन इस वक्त फिलीपींस के मनीला में तैनात है। 95 हजार टन के इस अमेरिकी वॉरशिप पर इस वक्त 72 अलग-अलग एयरक्राफ्ट्स तैनात हैं। इनमें F-18 फाइटर जेट्स, सर्विलांस एयरक्राफ्ट्स और हेलिकॉप्टर्स भी शामिल हैं।

हॉकिन्स के मुताबिक ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन की नई सुरक्षा नीति के तहत अमेरिका इंडो-पेसिफिक क्षेत्र में तैनात रहेगा। बता दें कि इस क्षेत्र को लेकर अमेरिका और चीन हमेशा आमने-सामने रहे हैं। हॉकिन्स ने कहा कि अमेरिका ने कभी इस क्षेत्र में अपनी दावेदारी नहीं जताई बल्कि अमेरिका इस एरिया में नेविगेशन (शिप्स के आने-जाने) की आजादी पर जोर देता है। कार्ल विनसन ने मनीला तक पेट्रोलिंग की। लेकिन कभी नेविगेशन की आजादी को नहीं तोड़ा। ऐसा नहीं है कि हम इस प्वाइंट से ऊपर नहीं जा सकते, लेकिन हम ऐसा नहीं करते।- चीन साउथ चाइना सी को लेकर अपना दावा ठोक चुका है। चीन ने पिछले दिनों इस क्षेत्र में 7 आइलैंड, मिसाइल स्टेशन, हैंगर और रडार स्टेशन बना चुका है।

Related posts

राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश हुए आप नेता आशुतोष

bharatkhabar

Ganesh Chaturthi 2022: लखनऊ में आज 116 पंडालों पर विराजमान होंगे गणपति

Rahul

आरुषि हत्याकांड में आरोपी तलवार दंपत्ति को कोर्ट ने सबूतों के अभाव में किया रिहा

Breaking News