featured देश राज्य

पाटीदार आरक्षण आंदोलन : हार्दिक पटेल के अनशन का दूसरा दिन आज

hardik aptel पाटीदार आरक्षण आंदोलन : हार्दिक पटेल के अनशन का दूसरा दिन आज

अहमदाबाद: गुजरात में एक बार फिर पाटीदार आरक्षण आंदोलन की आग भड़क सकती है. पाटीदारों के लिए आंदोलन और किसानों की कर्जा माफी को लेकर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल अनशन पर बैठे हैं. आज उनके अनशन का दूसरा दिन है.

hardik aptel पाटीदार आरक्षण आंदोलन : हार्दिक पटेल के अनशन का दूसरा दिन आज

कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवानी ने मुलाकात

अनशन पर बैठे हार्दिक पटेल से कल कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवानी ने मुलाकात की. मुलाकात के बाद जिग्नेशन बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है. हार्दिक पटेल ने अनशन के लिए राजधानी गांधीनगर में सत्याग्रह छावनी की इजाजत मांगी थी जिसे सरकार ने खारिज कर दिया. इसके बाद हार्दिक ने घर पर ही अनशन का फैसला किया.

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए

हार्दिक पटेल अहमदाबाद के एसपी रिंग रोड पर रहते हैं, प्रशासन हार्दिक पटेल के घर के आस पास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. वहीं अनशन के दौरान कांग्रेस विधायक ललित वसोया, पाटन से कीर्ति पटेल, टनकारा से ललित कगाथरा, मोरबी से ब्रजेश मेरजा और उंझा से आशा पटेल मौजूद रहे. वसोया ने कहा कि वह अन्य कांग्रेस विधायकों के साथ रविवार से सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठ जायेंगे.

ट्विटर पर हार्दिक का बीजेपी पर हमला

हार्दिक पटेल ने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने उनको अनुमति देने से इंकार कर दिया, क्योंकि वह उनके आंदोलन को विफल करने की कोशिश कर रही है.  अनशन के दौरान हार्दिक पटले ने ट्विटर के जरिए लगातार गुजरात सरकार पर हमला बोल रहे हैं.

हार्दिक ने ट्वीट किया

हार्दिक ने ट्वीट किया, ”गुजरात में अंग्रेज़ हुकूमत राज कर रही है. मैं मेरे निवास स्थान पर किसानों की क़र्ज़ा माफ़ी और आरक्षण के तहत उपवास करने जा रहा हूं. पुलिस ने पूरे गुजरात से हज़ारों आंदोलनकारियों को गिरफ़्तार किया है. निवास स्थान के चारों और पुलिस ने हज़ारों की तादाद में पहरा लगाया है.”

Related posts

26 अप्रैल 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul

सीएम रावत ने शासन के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस के सम्बन्ध में फीडबैक लेते हुए आगे की तैयारियों पर चर्चा की

Shubham Gupta

पीएम मोदी ने नमो एप के जरिए कर्नाटक के महिला मोर्चा को संबोधित किया

Rani Naqvi