featured Breaking News देश

पठानकोट हमले के दोषियों को सजा दे पाक: ओबामा

modi obama 01 पठानकोट हमले के दोषियों को सजा दे पाक: ओबामा

वॉशिंगटन। मोदी ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में बराक ओबामा से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच आतंकवाद, क्लीन एनर्जी, पर्यावरण परिवर्तन, रीजनल सिक्युरिटी और साइबर सिक्युरिटी को लेकर बातचीत हुई। हालांकि, सबसे अहम एमटीसीआर और एनएसजी का मुद्दा रहा, जिसके बाद इन दोनों मामलों में समर्थन के लिए मोदी ने ओबामा को शुक्रिया कहा।

modi obama 01

बता दें कि मोदी की यह चौथी बार अमेरिकी दौरा है और ओबामा से सातवीं मुलाकात है। इस मामले में मुलाकात के बाद विदेश सचिव एस. जयशंकर ने बताया कि यूएस ने 26/11 मुंबई हमले की तरह पठानकोट हमले के आरोपियों पर भी शिकंजा कसने में मदद का वादा किया है।

पठानकोट आतंकी हमले को 26-11 जैसा मानते हुए राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मंगलवार को पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि वह हमले को अंजाम देने वालों को सजा दे। अमेरिका ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और दाऊद कंपनी जैसे पाकिस्तान स्थित संगठनों से आतंकी खतरे के खिलाफ भारत के साथ खड़े होने का संकल्प जताया।

व्हाइट हाउस ने ओबामा-मोदी की मुलाकात के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा, ‘उन्होंने (ओबामा और मोदी ने) 2008 के मुंबई आतंकी हमले और 2016 के पठानकोट आतंकवादी हमलों के साजिशकर्ताओं को न्याय के कठघरे में की पाकिस्तान से अपील की है।

Related posts

कोलकाता में 25 मार्च को ‘ममता की हुंकार’, विपक्ष के कई नेता हो सकते हैं शामिल

Yashodhara Virodai

Share Market Today: सप्ताह के अंतिम दिन शेयर बाजार में दिखी अच्छी शुरूआत, सेंसेक्स 130 अंक चढ़ा, निफ्टी 19,500 के पार

Rahul

जम्मू कश्मीर में बार-बार क्यों हो रही बीजेपी नेताओं की हत्या?, अब्दुल हमीद नजार ने तोड़ा दम..

Mamta Gautam