featured खेल

कोलकाता नाइट राइडर के इस स्टार खिलाड़ी ने अपना नाम लिया वापस, निजी कारणों के चलते IPL से बाहर

कोलकाता नाइट राइडर के इस स्टार ने अपना नाम लिया वापस, निजी कारणों के चलते IPL से बाहर

आईपीएल(IPL) 2021 के बचे हुए मैचों का आयोजन सितंबर-अक्टूबर में यूएई में होना है। ऐसे में लीग शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर के लिए एक बुरी खबर है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज जो की कोलकाता के लिए खेलते है उन्होंने लीग से अपना नाम वापस ले लिया है। लीग में ना खेलना का कारण कमिंस ने निजी बताया है।

दिनेश कार्तिक को दी जानकारी

पैट कमिंस ने दिनश कार्तिक को बताया कि वह यूएई में बची हुई लीग खेलने नहीं आ पाएगे। इंग्लैंड पहली ही अपने खिलाड़ियों को मना कर चुका है। ऐसे में कोलकाता केलिए दो स्टार क्रिकेटर पैट कमिंस और मार्गन जो की टीम के कप्तान है इनके बिना कोलकाता कैसे दोबारा टीम बनाएगी यह फ्रेंचाइजी के लिए विचार करने वाली बात होगी।

अभी तीन महीने का है समय

आईपीएल के दोबारा शुरू होने में अभी लगभग तीन महीने का समय है। भारतीय बोर्ड विदेशी खिलाड़ियों को यूएई लाने का पूरा प्रयास करेगा। लेकिन एक बात तो यहां से साफ हो चुकी है कि बीसीसीआई के लिए इसबार आईपीएल करवाना काफी मुश्किल भरा रहेगा।

Related posts

सिर्फ ब्रिटेन ही नहीं, इन देशों में भी कोरोना के नए स्ट्रेन का कहर

Shagun Kochhar

घुटने में चोट के कारण 2 महीने नहीं खेल सकेंगे मोरिस

shipra saxena

गुजरात: भूपेंद्र पटेल दोबारा चुने गए विधायक दल के नेता, 12 दिसंबर को होगा शपथग्रहण समारोह

Rahul