Breaking News featured देश

ब्रिटेन में कोरोना के नए प्रकार के कहर के बीच लंदन से भारत आया यात्री मिला पॉजिटिव

Covid-19

एक नए कोरोनावायरस के प्रकार के ब्रिटेन में फैलने के कारण केंद्र सरकार ने सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है. लेकिन इस फैसले के कुछ घंटे बाद ही लंदन से दिल्ली के रास्ते चेन्नई में उतरा यात्री में कोविड-19 के लक्षण पाए गये हैं यानि वो कोरोना पॉजिटिव है. यात्री को निगरानी में रखा है. मंगलवार सुबह राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी.

ब्रिटेन से चेन्नई पहुंचा यात्री कोरोना पॉजिटिव

राज्य के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने कहा, घबराने की कोई वजह नहीं. दिल्ली के रास्ते ब्रिटेन से चेन्नई पहुंचा ये यात्री Covid19 पॉजिटिव पाया गया है. उसके पास से लिए गए नमूनों को एनआईवी पुणे भेजा गया है ताकि ये पहचान की जा सके कि ये वायरस का नया प्रकार है या नहीं. रोगी पहले से ही आइसोलेशन में रख दिया गया है.
आपको बता दें ब्रिटेन में नए कोरोना का प्रकोप और भी भयावह आकार ले रहा है. इंग्लैंड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि वायरस अधिक तेजी से फैल सकता है. ब्रिटेन में कोरोना मामलों की संख्या बढ़ रही है. इसके मद्देनजर ब्रिटेन से विमान सेवा फिलहाल स्थगित कर दी गई है. लंदन में फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है.

हवाई अड्डे का किया गया निरिक्षण

राधाकृष्णन ने अन्य अधिकारियों के साथ चेन्नई हवाई अड्डे का दौरा किया और विदेश से हवाई अड्डे में यात्रियों की उतरने की जांच के लिए उठाए गए कदमों का निरीक्षण किया. सचिव ने सभी नागरिकों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बार-बार सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी.
विदेश से चेन्नई एयरपोर्ट में उतरने वाले सभी लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन करना होगा और यह अनिवार्य है. राधाकृष्णन ने कहा कि न केवल ब्रिटेन से बल्कि किसी भी देश से यात्रियों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन करना होगा.

Related posts

मोदी ने जैन महोत्सव के अंतिम दिन एकता, सद्भाव की कामना की

bharatkhabar

किसान आंदोलन: अगली बैठक से पहले किसानों का ट्रेक्टर मार्च आज, ये रहेगा रूट

Aman Sharma

आतंक की आरोपी साध्वी प्रज्ञा के लिए नरेंद्र मोदी प्रचार करेंगे: ओवैसी

bharatkhabar