featured बिज़नेस

इस एप के जरिए यात्री पता कर सकते हैं कि टिकट कंफर्म हुआ या नहीं

11 45 इस एप के जरिए यात्री पता कर सकते हैं कि टिकट कंफर्म हुआ या नहीं

झांसी। देश की बड़ी आबादी ट्रेन से सफर करती है, जिसे कंफर्म सीट उपलब्ध कराना रेलवे के लिए बड़ी चुनौती है। देर से ही सही लेकिन, रेलवे ने इसका उपाय खोज लिया है। आइआरसीटीसी ने एक ऐसा एप तैयार किया है, जिससे यात्री को यह पता चल सकेगा कि उसने जो टिकट बुक कराया है, वो कंफर्म होने की स्थिति में है या नहीं। जाहिर है इस तरह की जानकारी पहले मिलने पर लोगों को सफर के दौरान होने वाली परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी।

 

11 45 इस एप के जरिए यात्री पता कर सकते हैं कि टिकट कंफर्म हुआ या नहीं

 

बता दें कि उत्तर-मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि टिकट बुकिंग ट्रेंड्स के आधार पर यह पता लगाया जा सकता है कि यात्री का टिकट कंफर्म होने की स्थिति में है या नहीं। इसके लिए एक एप तैयार किया गया है, जो जल्द ही यात्रियों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस एप को मोबाइल फोन में डाउनलोड करते ही आप अपने सीट की कंफर्म होने की पूरी जानकारी जुटा सकते हैं।

वहीं आइआरसीटीसी यात्री से टिकट बुक कराते समय एक अलग से कार्ड भरवाएगा, जिसमें यात्री अपनी पूरी जानकारी भरेंगे। ऐसा इसलिए, ताकि बुकिंग आसानी से हो सके और संबंधित एप का लाभ ले सकें। एप के ‘माय प्रोफाइल’ सेक्शन में इस सुविधा का लाभ ले रहे यूजर्स अपने छह बैंकों की वरीयता सूची भी बना सकेंगे, ताकि पेमेंट करने में आसानी हो। आइआरसीटीसी एक टीडीआर फॉर्म भी भरवाएगा ताकि टिकट कैंसिल होने की स्थिति में यात्री को रेलवे द्वारा पैसे का भुगतान आसानी से कराया जा सके। टिकट कैंसिल कराने को लेकर आइआरसीटीसी की कुछ शर्ते होंगी।

Related posts

रामदेव सरकार के होममेड अर्थशास्त्री : राहुल गांधी

kumari ashu

 ‘बिग बॉस 14’ के प्रोमो में छाई अश्लीलता , बॉयकॉट करने की मांग

Aditya Gupta

छत्तीसगढ़ सरकार ने की श्रमिक न्याय योजना लाने की तैयारी

Rani Naqvi