नयी दिल्ली | पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व सेनाध्यक्ष परवेज मुशर्रफ़ ने एक टीवी मीडिया को दिए साक्षात्कार में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की है और कहा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विकास कर रहा है जिसकी विदेशों में भी तारीफ हो रही है | बात चीत में मुशर्रफ़ ने कहा है कि देश की बेहतर नीति का संचालन मोदी कर रहे हैं।

बता दें कि परवेज पीएम मोदी की तारीफ करने वाले पहले राजनेता नहीं हैं बल्कि इससे पूर्व भी क्रिकेटर व राजनेता इमरान खान भी पीएम मोदी की तारीफ कर चुके हैं | इमरान खान ने भी पीएम मोदी को ईमानदार, अच्छे राजनेता और बेहतर विकास करने वाले के रूप में प्रशंसा की है | मुशर्रफ़ ने बातचीत में हाफिज सईद और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर भी टिपण्णी की | उन्होंने कहा हाफिज व लस्कर आतंकवादी हो सकते हैं पर पाकिस्तान के नजरिये में वे आतंकी नहीं हैं |