Breaking News featured राज्य

पर्रिकर की सेहत में हो रहा सुधार, नहीं ले सकता कोई उनकी जगह: डिसूजा

Francis DSouza पर्रिकर की सेहत में हो रहा सुधार, नहीं ले सकता कोई उनकी जगह: डिसूजा

पणजी। पिछले काफी समय से बीमार रहने के चलते अमेरिका में इलाज करा रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। वहीं पर्रिकर की बीमारी के चलते आ रही परिवर्तन की अटकलों को खारिज करते हुए गोवा के वरिष्ठ नेता फ्रांसिस डिसूजा ने कहा है कि पर्रिकर छह सप्ताह के अंदर देश लौट आएंगे और अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। गोवा के शहरी विकास मंत्री डिसूजा ने कहा कि पर्रिकर भले ही प्रदेश से दूर है, लेकिन उन्होंने अपनी शक्ति किसी को नहीं दी है। मंत्रियों और सचिवों को जब भी उनकी सलाह की जरूरत होती है वो फोन पर बात करते हैं।
Francis DSouza पर्रिकर की सेहत में हो रहा सुधार, नहीं ले सकता कोई उनकी जगह: डिसूजा

गौरतलब है कि पर्रिकर की लगातार गिरती सेहत के बाद से ये अटकले लगाई जा रही थी कि उनकी अनुपस्थिति में राज्य में नेतृत्व की संभावनाएं हैं। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के अमेरिका रवाना होने से पहले मेरी उनसे मुलाकात हुई थी और वह आश्वत थे कि वह 6 महीने में वापस लौट आएंगे। उन्होंने कहा कि पर्रीकर ज्यादा से ज्यादा 8 सप्ताह के लिए रुक सकतेहां। डिसूजा ने कहा कि सीएम जब भी बाहर होते हैं तो प्रभार किसी और को दिया जाता है, लेकिन यह तभी होता है जब संचार के साधन ना हो। उन्होंने कहा कि संचार की समस्या नहीं है।

बता दें कि 62 वर्षीय पर्रीकर अग्न्याशय संबंधी बीमारी से जूझ रहे हैं जिसके चलते अमेरिका के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है, उन्हें मार्च के पहले ही सप्ताह अमेरिका में भर्ती कराया गया था। इससे पहले पर्रिकर को 15 फरवरी को मुंबई में लीलावती अस्पताल में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें 22 फरवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। उन्होंने उसी दिन गोवा जाकर विधानसभा में बजट पेश किया। हालांकि उनकी बीमारी को देखते हुए विधानसभा के सत्र को केवल चार दिन तक ही सीमित कर दिया गया था। इसके बाद से वह घर से ही मुख्यमंत्री कार्यालय का कामकाज संभाल रहे थे।

Related posts

भारतीय वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल एस बी देव की जांघ में लगी गोली, हालत स्थिर

rituraj

रामायण म्यूजियम के लिए 25 एकड़ जमीन देगी योगी सरकार

kumari ashu

सीएम की पहली पंसद बने कर्मजीत सिंह रिंटू, सौंपा गया अमृतसर का मेयर पद

Breaking News