featured देश

पर्रिकर आप नेता के घर गए, कांग्रेस ने गुप्त समझौता बताया

Manohar parrikar पर्रिकर आप नेता के घर गए, कांग्रेस ने गुप्त समझौता बताया

पणजी। कांग्रेस की गोवा इकाई ने मंगलवार को यहां कहा कि रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर का आम आदमी पार्टी (आप) के सह-संयोजक वाल्मीकि नाईक के घर जाना सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व आप के बीच गुप्त गठबंधन का संकेत है। कांग्रेस प्रवक्ता ट्राजनो डीमेलो ने यहां संवाददाताओं से कहा, “नाईक के बीमार पिता से मिलने के लिए पर्रिकर का रविवार को उनके घर जाना जाहिर तौर पर भाजपा व आप के बीच एक गुप्त सौदे को दर्शाता है। दिल्ली में भी यही हुआ।”

Manohar parrikar

नाईक ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक शीर्ष कारोबारी के साथ पर्रिकर उनके बीमार पिता दत्ता नाईक से मिलने उनके घर गए। उनके पिता 1980-90 के बीच गोवा में भाजपा से जुड़े रहे थे। नाईक ने कहा, “राजनीतिक व वैचारिक मतभेदों के बावजूद मैं उम्मीद करता हूं कि पर्रिकर मेरे घर आते रहेंगे, जहां उनका आतिथ्य सत्कार उसी तरह होगा, जैसा गोवा में अतिथियों के साथ होता है।”

आप नेता ने कहा, “मैं इस दौरे के लिए पर्रिकर को धन्यवाद देता हूं और मोदी सरकार से आग्रह करता हूं कि वह पर्रिकर से कुछ सीख लें तथा दिल्ली में भी आप सरकार के साथ कुछ इसी तरह का व्यवहार करें।”

पार्टी सूत्रों का हालांकि कहना है कि पर्रिकर के दौरे को लेकर इसलिए संवाददाता सम्मेलन किया गया, ताकि प्रतिद्वंद्वी पार्टियों को एक निजी दौरे को राजनीतिक रूप देने का मौका नहीं मिले।

डिमेलो ने दावा किया कि पर्रिकर के दौरे का उद्देश्य शिष्टाचार के अलावा कुछ और भी था। गोवा विधानसभा चुनाव साल 2017 के शुरुआत में होने की संभावना है, जिसमें भाजपा तथा कांग्रेस व आप के बीच मुख्य मुकाबला होगा। आप के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मई में औपचारिक रूप से पार्टी के गोवा चुनाव अभियान की शुरुआत की थी।

(आईएएनएस)

Related posts

कई दलों के नेताओं की बीजेपी में ज्वाइनिंग, सपा सहित कई दल के नेता BJP में शामिल

Rahul

UPI इस्तेमाल करने वाले रखे इन बातों का ध्यान, नहीं तो हो सकते हैं साइबर अटैक का शिकार

Trinath Mishra

पूर्वोत्तर में भाजपा की जीत पर बोली राजे बीजेपी देश में आखिरी विकल्प

Vijay Shrer