featured देश

Parliament: 400 से अधिक संसद कर्मचारी कोरोना संक्रमित, संसदीय स्थायी समिति की बैठकें रद्द

संसद सत्र

Parliament || राजधानी दिल्ली में स्थापित संसद में 400 से अधिक संसद कर्मचारी कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए। वही  लगातार दिल्ली में कोरोना की बढ़ रही रफ्तार को देखते हुए कई संसदीय स्थायी समितियों की बैठकों को रद्द कर दिया गया है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय चेयरपर्सन, शहरी विकास और पर्यावरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय पर आज यानी सोमवार को संसदीय स्थायी समितियों की बैठक होनी थी। लेकिन इन बैठकों को रद्द कर दिया गया है। 

वही संभावना यह है कि सप्ताह के अंत में होने वाली विदेशी मामलों पर स्थायी समिति की बैठक को रद्द करने का निर्णय आज शाम तक लिया जा सकता है। 

आपको बता दें कि इससे पहले,  कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए संसदीय स्थायी समितियों की बैठकों को रद्द किया गया था। ऐसे में कई सदस्यों की मांग है कि स्थायी समिति की बैठक को डिजिटल यानी वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जाए।

संसदीय कर्मचारियों के रेंडम कोरोना टेस्ट के दौरान 400 से अधिक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें 65 राज्यसभा, 200 लोकसभा और 133 संबध्द सेवा से संबंधित है। 

वहीं से पहले राज्यसभा के सभापति सभापति एम. वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यह सुनिश्चित करते हुए अनुरोध किया है कि सभी स्टाफ कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन की दो खुराक का टीका लगाया जाए।

 

Related posts

टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने किया न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन

Rani Naqvi

उधारी से परेशान होकर दुकानदार ने बकायेदारों की लिस्ट की चस्पा

Pradeep sharma

रिकॉर्ड टेस्टिंग और वैक्सिनेशन के बाद तीसरी लहर के लिए भी तैयार उत्तर प्रदेश…

Shailendra Singh