मनोरंजन

अर्जुन के लिए किसी का मर्डर भी कर सकती है परिणीति, ये है वजह

ar अर्जुन के लिए किसी का मर्डर भी कर सकती है परिणीति, ये है वजह

नई दिल्ली। अर्जून कपूर और परिणीती चोपड़ा इंडस्ट्री में अच्छे दोस्त मिाने जाते हैं।दोनो ने साथ में इश्कजादे फिल्म में काम किया था।फिल्म पर्दे पर सुपरहिट रही थी और इसी फिल्म के साथ दोनों की दोस्ती भी सुपरहिट हो गई।अब परिणीति ने अर्जून को लेकर बड़ी बात कही है।

 

ar अर्जुन के लिए किसी का मर्डर भी कर सकती है परिणीति, ये है वजह

परी ने कहा कि मेरा रिश्ता अर्जुन के साथ ऐसा है कि मैं उसे बोल सकती हूं कि ‘Just shut up and behave yourself’।वो भी मुझे ऐसे बोल सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हम दोनों की बॉन्डिंग काफी स्पेशल है।

परी ने साथ ही ये भी कहा कि अगर कोई मुझसे अर्जुन के बारे में निगेटिव बातें करेगा तो मैं सबसे पहले उसका बचाव करुंगी। मैं उसका मर्डर भी कर सकती हूं। मैं किसी को भी अर्जुन के खिलाफ उल्टा सीधा बोलते नहीं सुन सकती। बता दें कि दोनों साथ में एक फिल्म कर रहे हैं जिसका नाम संदीप और पिंकी फरार है।दोनों सेट पर मस्ती करते रहते हैं और तबसे इनकी दोस्ती और अच्छी हो गई है।

Related posts

ये रहा सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी का कार्ड, हर फंक्शन में होगा डिफरेंट ड्रेस कोड

rituraj

श्रीदेवी के बाद अब विद्या होंगी ‘हवा हवाई’

Srishti vishwakarma

बिग बॉस के घर से बेघर हुए स्वामी ओम ने सलमान को बताया ISI एजेंट

shipra saxena