Breaking News यूपी

बनेंगे अभिभावक स्पेशल बूथ, जानिए क्या है मामला

उत्‍तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 157 संक्रमितों की मौत, 2287 नए कोरोना केस  

लखनऊ। कोरोना से जंग जीतने के लिए योगी सरकार अब युद्धस्तर पर जुट गई है। इसको लेकर पूरे प्रदेश में तैयारियां चल रहीं हैं। इसी क्रम में सरकार ने कोविड टीकाकरण की गति को भी तेज करने की कोशिशों को शुरू कर दिया है।

सरकार ने एक जून से अलग अलग वर्गों को टीकाकरण कराने का निर्णय लिया है। सरकार ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि जून महीने में करीब एक करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा। ताकि कोरोना की तीसरी लहर से पहले ज्यादा से ज्यादा लोगों को इम्युन किया जा सके।

कोरोना की तीसरी लहर की संभावना अगस्त से जताई जा रही है। इसका सबसे बड़ा असर बच्चों पर पड़ने वाला है। इसको देखते हुए सरकार ने पीआईसीयू एनआईसीयू आदि की स्थापना के निर्देश दे दिए हैं। जबकि 18 साल से उपर के बच्चों का भी टीकाकरण किए जाने के आदेश दिए हैं। इसी को देखते हुए सरकार ने अभिभावक स्पेशल बूथ बनाने का निर्णय लिया है।

क्या है अभिभावक स्पेशल बूथ

सभी 75 जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण की प्रक्रिया एक जून से प्रारंभ हो रही है। इसके साथ ही, 12 वर्ष के कम आयु के बच्चों के अभिभावकों का टीकाकरण प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। सभी जिलों में इसके लिए ‘अभिभावक स्पेशल बूथ’ भी बनाए गए हैं।

वैक्सीन के लिए ऑनलाईन को-विन पोर्टल में इन ‘अभिभावक स्पेशल’ बूथ का स्लॉट उपलब्ध होगा। इन बूथ पर केवल अभिभावकों का ही वैक्सीनेशन होगा। इन बूथ पर टीकाकरण के लिए अभिभावकों को अपने पाल्यों के आयु का सत्यापन कराना किया जाए।

Related posts

किसी की सुनने को तैयार नहीं है ‘तानाशाह’ सरकार: कांग्रेस

Shailendra Singh

मेरठ- इंडेन गैस एजेंसी के कर्मचारी से 5.70 लाख की लूट

Breaking News

पाकिस्तान देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है: राजनाथ

bharatkhabar