featured देश राज्य

राष्ट्रहित के मुद्दों पर लड़ेगी परशुराम सेना: सुनील भराला

sunil bharala राष्ट्रहित के मुद्दों पर लड़ेगी परशुराम सेना: सुनील भराला

नई दिल्ली। राम मंदिर निर्माण को लेकर परशुराम स्वाभिमान सेना के उद्देश्यों का वर्णन करते हुए पंडित सुनील भराला संरक्षक है सेना ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में सेना ने हर जिले में अपने संगठन को मजबूती से खड़ा कर बीजेपी को ब्राह्मणों का पूरा मध्य दिलाने का प्रयास किया और सेना के समर्थन से उत्तर प्रदेश में बीजेपी के पूर्ण बहुमत के सरकार बन गई इसके साथ ही कश्मीरी ब्राह्मणों को स्थापित करने के लिए गरीब पिछड़े दलितों का सम्मान हो अत्याचार गौ हत्या युवाओं को रोजगार राजनीतिक और आर्थिक चिंतन में देश के प्रगति से संबंधित मुद्दों पर ब्राह्मणों का भी सलाह ली जाए और उस पर काम किया जाए।

sunil bharala राष्ट्रहित के मुद्दों पर लड़ेगी परशुराम सेना: सुनील भराला

राष्ट्रहित के मुद्दों को सेना अपने उद्देश्य को पूरे भारत में प्रसारित करेगी

बता दें कि सेना के संरक्षक भराला ने कहां की राष्ट्रहित में राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर सेना अपने उद्देश्य को पूरे भारत में व्यापक रूप से प्रसारित करेगी गौ हत्या, धारा 370, आर्थिक आधार पर आरक्षण, रोजगार और बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों को लेकर सेना सड़कों से संसद तक विरोध दर्ज कराएगी। सेना के सहयोगी के शर्मा जी, उद्योगपति ने भी अपना विचार व्यक्त किया और गुजरात से पधारी स्वाति पांडेय और संयोजिका मीरा उपाध्याय और मुख्य संयोजक डी डी शर्मा जी ने अतिथियों का शाल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया ।

वहीं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता माननीय आचार्य राधा कृष्ण मनोडी, केन्द्रीय मंत्री विश्व हिन्दू परिषद् ने बोलते हुए कहा कि परशुराम स्वाभिमान सेना से कोई करणी सेना श्रीराम सेना भीम सेना ऐसे तथाकथित संगठन से कोई तुलना नहीं की जा सकती सेना संस्कार से भरे और अनुशासित राष्ट्रभक्ति के जज्बे के साथ सैनिकों का निर्माण करेगी और संगठन को बढ़ाएं यह संगठन बीजेपी के समानार्थी संगठन नहीं होगा यह देश हित के मुद्दों को लेकर देशभर में कार्य करेगी।

साथ ही अयोध्या से पधारे मुख्य अतिथि पूज्य स्वामी डॉक्टर रामविलास दास वेदांती जी ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि राम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनना चाहिए इसके लिए किसी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी । बीजेपी की 21 राज्यों में सरकारें हैं सभी राज्यों के मुख्यमंत्री अपनी-अपनी विधानसभाओं में यह आदेश पारित करवाएं और उसे लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय और प्रधानमंत्री जी को दें और उनसे आग्रह करें की अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर निर्माण हो | सरकारें इस बात को कतई नजर नजरअंदाज ना करें कि भगवान राम और भगवान परशुराम को ओझल करके और उनके भक्तों की अवहेलना करके इस देश में ज्यादा समय तक राज कर सकते हैं उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लिया ।

उन्होंने परशुराम स्वाभिमान सेना को सुझाव दिया की कि दिल्ली में अक्षरधाम की तर्ज पर परशुराम धाम का निर्माण कराया जाए इसके लिए सरकार जमीन आवंटित करें और सेना जमुना किनारे दिल्ली में परशुराम धाम का भव्य निर्माण करवाएं इसके साथ ही उन्होंने सेना को 2019 से पूर्व दिल्ली के रामलीला मैदान में एक ब्राह्मण महाकुंभ आयोजित करने की भी सलाह दी और देश हित से जुड़े राष्ट्रीय मुद्दों को जनता के सामने रखने और उन्हीं मुद्दों पर कार्य करने वाली सरकार का चयन ऐसा संकल्प समाज द्वारा लिया जाए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूज्य स्वामी महामंडलेश्वर यतींद्र आनंद गिरि जी महाराज ने कहा कि भारतवर्ष के अंदर केवल ब्राह्मणों के 10,000 से अधिक लगभग 36000 संगठन चल रहे हैं जो ब्राह्मणों के बिखराव का द्योतक है पूरे देश के इन्हें ब्राह्मण संगठनों को एक छाता की आवश्यकता है जो कि परशुराम स्वाभिमान सेना के रूप में इनको मिल रहा है देश के सभी संगठन का संरक्षण प्राप्त कर समाज के शोषित पीड़ित लोगों को एक नई दिशा प्रदान करना ही सेना का उद्देश्य है देश के ब्राह्मणों को मुख्यधारा में जोड़ना संस्कारों से भरपूर समाज और देश का निर्माण करना ही हमारा मूल उद्देश्य है हिंदू समाज में संस्कार ही ऐसा तत्व है जिससे हम पूरी दुनिया में सबसे अलग और उच्च कोटि में दिखाई पड़ते हैं और उनमें भी ब्राह्मण की अलग छवि आती है।

उन्होंने कहा कि ब्राह्मण केवल एक जाति ही नहीं वरन एक विचारधारा है जिसका पालन देश के लोग करते हैं सर्वे भवंतु सुखिना सर्वे संतु निरामया की व्याख्या करते हुए उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज कि ऐसा समाज है जो सबको साथ लेकर चलने और उनका सुखपूर्वक जीवन निर्वाह की कामना करता है। सेना के मुख्य संयोजक बी डी शर्मा जी ने देशभर से पधारे सभी गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उनको धन्यवाद ज्ञापित किया इसके बाद मीरा उपाध्याय और स्वाति पांडेय जी ने 130 गुरुकुल के बच्चों को स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी वाली पुस्तक बैठकर उनका स्वागत किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिद्धार्थ आगा, धर्मपाल शर्मा, रघुवीर शर्मा, ओपी मिश्रा, रवि तिवारी, अनुराग वत्स, मंजू शर्मा, विश्वास अगरिया, अजय भारद्वाज, गजय शर्मा, संतोष तिवारी, सुशील पंडित, परशुराम शर्मा, कपिल कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

बीजेपी विधायक बुक्कल नवाब का बयान कहा- मुसलमान थे हनुमान जी

Ankit Tripathi

लंबे इंतजार के बाद वायुसेना में शामिल हो रहा अत्याधुनिक लड़ाकू विमान ‘राफेल

Rani Naqvi

मनीष सिसोदिया के घर पर CBI का छापा, अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

Nitin Gupta