featured पंजाब

नम आंखों से नायक सूबेदार परमजीत को परिवार ने दी अंतिम विदाई

paramjit shahid नम आंखों से नायक सूबेदार परमजीत को परिवार ने दी अंतिम विदाई

तरन तारन,पंजाब। पूरे देश की आंखे अपने देश के सपूत को खोने के बाद नम है…परिवार में दूर-दूर तक मातम पसरा हुआ है तो वहीं रोने की आवाजे पूरे गांव में जैसे सन्नाटे को चीर रही है…हर एक की सूनी आंखे मानों बस यही कह रही है एक सिर के बदले 50 सिर लेकर आओ।

paramjit shahid नम आंखों से नायक सूबेदार परमजीत को परिवार ने दी अंतिम विदाई

ये वहीं नजारा है जो पंजाब के तरन तारन में नायक सूबेदार परमजीत सिंह के घर फैला हुआ है जहां पर मंगलवार (2-5-17) को उनके पार्थिव शरीर को लाया गया और अंतिम विदाई दी गई। इस शहीद की शहादत को सलाम करने के लिए मानों जैसे पूरा जनसैलाब ही उमड़ पड़ा हो। दूर-दूर से लोग इस जवान को श्रंद्धाजलि देने पहुंचे और उनके मन में पाकिस्तान के लिए आक्रोश साफतौर पर देखा गया।

parm jeet shahid नम आंखों से नायक सूबेदार परमजीत को परिवार ने दी अंतिम विदाई

पत्नी ने सरकार से मुंहतोड़ जवाब देने की अपील:-

अपने पति को खोने का दर्द इस पत्नी के गुस्से में साफतौर पर झलका। पत्नी ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि जब तक परमजीत का पूरा शरीर नहीं मिल जाता तब तक उसका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आखिर सरकार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब क्यों नहीं दे रही?

शहीदों को कई जगह दी गई शहादत:-

पाकिस्तान की तरफ से हुए सीजफायर में दो जवान शहीद हो गए थे इसके साथ ही इन शहीदो के पार्थिव शरीर से बर्बरता भी बरती गई। जिसकी काफी आलोचना की जा रही है। जवानों की शहादत को सलाम करते हुए पुंछ में भी उन्हें श्रंद्धाजलि दी गई। वहीं पाकिस्तान की इस कायरना हरकत को लेकर भारतीय डीजीएमओ ने पाक डीजीएमओ से हॉटलाइन पर बात की। खबरों की मानें तो पाकिस्तान ने भारत से सीजफायर के सबूत मांगे है।

MARTYR नम आंखों से नायक सूबेदार परमजीत को परिवार ने दी अंतिम विदाई

ऐसे बरती गई जवानों के साथ बर्बरता:-

सोमवार(1-5-17) को एक बार फिर से पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में सीजफायर का उल्लघंन किया। इस फायरिंग में भारतीय सेना के दो जवानों के घायल और दो जवानों के शहीद हो गए थे। भारतीय सेना के दोनों जवान पाकिस्तानी रॉकेट लांचर और स्वचालित बंदूकों से उस समय घायल हुए जब वे सीमावर्ती पोस्ट की रक्षा कर रहे थे। इसके बाद शहीद जवानों के साथ पाक सैनिकों ने बर्बरता बरतते हुए जवानों के सिर काट दिए। जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाक की दो पोस्टों को उड़ा दिया।

Related posts

राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, कहा सरकार को नींद से उठाना होगा

pratiyush chaubey

अंकिता लोखंडे ने पिता के लिए लिखा भावुक पोस्ट, जानें अंकिता ने क्या लिखा

Samar Khan

अनफिट ड्रेस की वजह से निया शर्मा हुई नवर्स

mohini kushwaha