featured जम्मू - कश्मीर

जम्मू कश्मीर से सैनिकों को क्यों वापस बुला रहा गृह मंत्रालय?

jammu and kashmir जम्मू कश्मीर से सैनिकों को क्यों वापस बुला रहा गृह मंत्रालय?

जब से जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई है। तब से गृह मंत्रालय के साथ की तरफ से जम्मू कश्मीर में आतकियों के सफाय के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके काफी अच्छे परिणाम सामने भी आ रहे हैं। इस बीच गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए जम्मू कश्मीर से सैनिकों को वापस बुलाने का एलान किया है।

army 1 3 जम्मू कश्मीर से सैनिकों को क्यों वापस बुला रहा गृह मंत्रालय?

आपको बता दें, कश्मीर घाटी में बीते एक साल तैनात पैरामिलिट्री की 100 कंपनियों को वापस बुलाने का फैसला किया है।खबरों की माने तो जम्मू कश्मीर के  हालातों की समीक्षा के बाद सैना को वहां से हटाने का फैसला किया गया है। गृह मंत्रालय के इस फैसले को घाटी में विश्वास बहाली के एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है।कश्मीर घाटी में अनुच्छेद 370 के अंत से पहले करीब 30 हजार अतिरिक्त सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की गई थी। इसके अलावा बीएसएफ, सशस्त्र सीमा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों को भी यहां पर बड़ी संख्या में तैनात किया गया था।

तो वहीं जम्मू कश्मीर में आतंक के खात्मे को लेकर लगातार कदम उठाये जा रहे हैं। जिसकी वजह से रोजाना आं तकियों के मारे जाने की खबरें सामने आ रही हैं। आज फिर जम्मू-कश्मीर के शोपियां के चित्रग्राम इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को ढेर कर दिया। सर्च ऑपरेश अब भी जारी है. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

https://www.bharatkhabar.com/heavy-rains-starts-in-delhi-ncr-waterlogging/

बताया जा रहा है कि चित्रगाम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबल इलाके में पहुंची। इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई और एक आतंकी मारी गया। जम्मू कश्मीर में लगातार हालात सामान्य होते जा रहे हैं।

 

Related posts

अलीगढ़: बीजेपी सांसद की दबंगई, रेलवे अधिकारियों से 10 मिनट में ट्रेन भेजने को कहा, वीडियो

rituraj

श्रीलंका में राजनीतिक संकट चरम पर,स्पीकर ने कहा समाधान जल्दी नहीं हुआ तो रक्तपात की आशंका

mahesh yadav

भारत-चीन के विवाद से क्यों परेशान है ब्रिटेन? पीएम बोरिस जॉनसन का बड़ा बयान..

Mamta Gautam