featured खेल

पंत को दिल्ली की कमान, कहा ये मेरा सपना था…

reshabh pant पंत को दिल्ली की कमान, कहा ये मेरा सपना था...

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान नियुक्त किया है।दरअसल श्रेयस अय्यर के बाहर होने से पंत को ये कमान सौंपी गई है। बता दें कि श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हे कंधे की सर्जरी करानी पड़ेगी। और अब वो 5 से 6 महीने मैदान पर वापसी नहीं कर सकेंगे। जिस कारण पंत को कप्तान बनाया गया है।

अजिंक्य, अश्विन और स्मिथ की थी उम्मीद

श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, स्टीव स्मिथ और पंत में से किसी को टीम की कमान सौंपी जाएगी।फैंस को स्टीव स्मिथ के कप्तान बनाए जाने पर उम्मीद थी, लेकिन दिल्ली की फ्रैंचाइजी ने सबको चौंकाते हुए ऐलान किया की इस सीजन के कप्तान ऋषभ पंत होंगे।

टीम का नेतृत्व करना मेरा सपना- पंत

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बनाए जाने पर ऋषभ पंत ने कहा कि दिल्ली वो जगह है जहां मैं बड़ा हुआ हूं, और जहां से मेरा IPL सफर 6 साल पहले शुरू हुआ था। पंत ने कहा कि इस टीम का नेतृत्व करना हमेशा से मेरा सपना था जो आज पूरा हो गया। मैं विशेष रूप से टीम के मालिकों का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इस भूमिका के लिए योग्य माना।

Related posts

मुकेश अंबानी बने एशिया से सबसे अमीर शख्स, इस शख्स को छोड़ा पीछे

mohini kushwaha

 गोमूत्र से कैंसर की दवा तैयार की जा रही: राज्य मंत्री अश्विनी कुमार

Rani Naqvi

यूपी: पहली बार जन्माष्टमी के अवसर पर होगी गो पूजा, प्रदेश भर में सजाई जाएंगी गौशालाएं, जन्माष्टमी को अलग तरह से मानाया जाएगा

Rahul