पानीपत। मतलौडा की उरलाना चौकी क्षेत्र के एक गांव में 11 वर्षीय नाबालिग लड़की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या और फिर से दुष्कर्म करने के आरोपी प्रदीप और सागर का पुलिस साइको टेस्ट कराएगी। पुलिस दोनों अभियुक्तों से गहनता के साथ पूछताछ कर रही है।

बता दें कि बीते सोमवार को खुद पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने सीआईए के थाने में पहुंचकर दोनों आरोपियों से पूछताछ की। दोनों आरोपियों का मतलौड पुलिस साइको टेस्ट कराएगी। बता दें कि बीते शनिवार की सायं नाबालिग लड़की का दो युवकों ने रेप किया था। दोनों ने बच्ची का गली से अपहरण कर उसके साथ हैवानियत कर हत्या कर दी। फिर शव को वाल्मीकि चौपाल के पास पानी की गड्ढे में डाल दिया।