featured यूपी

जिला पंचायत राज अधिकारी ने दिया पंचायती व्यवस्था का प्रशिक्षण

जिला पंचायत राज अधिकारी ने दिया पंचायती व्यवस्था का प्रशिक्षण

फतेहपुर: व्यायाम प्रशिक्षकों, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, प्रांतीय विकास दल अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। इसके तहत 11 विभागों के विभागाध्यक्ष इन चयनित अधिकारियों को प्रशिक्षित करेंगे। मंगलवार को विकास भवन स्थित जिला पंचायत राज अधिकारी ने प्रशिक्षण दिया। इस दौरान रवि कुमार तिवारी, अनूप कुमार द्विवेदी, अंकित शुक्ला, आशुतोष गौतम और अमित माथुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

नवोदित अधिकारियों को पंचायती राज व्यवस्था पर जिला पंचायत अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी ने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव और प्रधान के बीच तालमेल को लेकर विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, गांवों के विकास के लिए छह समितियां काम करतीं हैं। इन सभी समितियों में ग्राम प्रधान अध्यक्ष होता है। गांवों में विकास कार्य इन्हीं समितियों के माध्यम से होता है।

 

जिला पंचायत राज अधिकारी ने दिया पंचायती व्यवस्था का प्रशिक्षण

 

18 अगस्‍त को नेडा संचालित योजनाओं का प्रशिक्षण  

जिला पंचायत अधिकारी ने बताया कि, गांवों के विकास के लिए जो सिस्टम बना है बड़े स्तर पर हम लोग उसकी निगरानी करते हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ सभी तक समान रूप से पहुंचे, इसके लिए मेहनत करनी होती है। इसके साथ ही 18 अगस्त को नेडा से संचालित योजनाओं की जानकारी पीओ नेडा, 20 अगस्त को बचत योजनाओं की जानकारी सहायक निदेशक बचत, 21 अगस्त को समाज कल्याण से संचालित योजनाओं की जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी देंगे।

इसी तरह 23 अगस्त को मनरेगा संबंधी जानकारी, 24 को महिला एवं बाल विकास की जानकारी, 25 अगस्त को वृक्षारोपण संबंधी प्रशिक्षण जिला उद्यान अधिकारी देंगे। 26 अगस्त को जैविक खेती की जानकारी के लिए जिला कृषि अधिकारी प्रशिक्षण देंगे। आजीविका मिशन के तहत 27 अगस्त को उपायुक्त राष्ट्रीय आजीविका मिशन प्रशिक्षकों को जानकारी देंगे। 28 अगस्त को अंतिम दिन स्वरोजगार से संबंधी जानकारी जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी प्रशिक्षण देंगे।

Related posts

अरुणाचल प्रदेश के खोंसा इलाके में के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, अब तक 6 आतंकी ढेर

Rani Naqvi

सभी कंप्यूटरों की जांच के अधिकार पर कांग्रेस और ओवैसी ने उठाए सवाल

Ankit Tripathi

UP: संविदा NHM स्थानांतरण नीति बहाल करने की मांग   

Shailendra Singh