featured देश राज्य

जम्मू-कश्मीर में नौ चरणों में होंगे पंचायत चुनाव,17 नवंबर से 11 दिसंबर को बीच डाले जाएंगे वोट

जम्मू-कश्मीर में नौ चरणों में होंगे पंचायत चुनाव,17 नवंबर से 11 दिसंबर को बीच डाले जाएंगे वोट

नई दिल्ली:जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनाव के बाद राज्य सरकार ने रविवार को पंचायत चुनाव की भी घोषणा कर दी है। नौ चरणों में चुनाव होंगे। जम्मू और कश्मीर संभाग में 58 लाख से अधिक मतदाता वोट का इस्तेमाल करेंगे। पंच और सरपंच के चुनाव सीधे तौर पर होंगे। मतदान बैलेट के आधार पर होंगे, जिसके लिए दो रंग के मतपत्र होंगे। 17, 20, 24, 27 और 29 नवंबर व एक, चार, आठ और 11 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे।

 

election जम्मू-कश्मीर में नौ चरणों में होंगे पंचायत चुनाव,17 नवंबर से 11 दिसंबर को बीच डाले जाएंगे वोट

 

ये भी पढें:

आज वाराणसी में मनाएंगे पीएम मोदी अपना 68वां जन्मदिन, 600 करोड़ की परियोजना का करेंगे शिलान्यास
जानिए पीएम मोदी की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातेंट

जम्मू संभाग में केवल आठ चरणों में चुनाव होंगे। नौवें चरण में केवल कश्मीर संभाग में मतदान होगा। मतदान सुबह 8 से दोपहर दो बजे तक होगा। मतों की गिनती मतदान की समाप्ति के बाद होगी। चुनाव प्रक्रिया 17 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) शालीन काबरा की ओर से रविवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई।

सीईओ ने बताया कि रियासत के 316 ब्लाक में 4490 पंचायत हलका हैं। इनमें 35096 पंच निर्वाचन क्षेत्र के लिए 5812429 मतदाता वोट डालेंगे। नियमों के तहत पंच व सरपंच सीटों पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई है। मतदाताओं को उर्दू व अंग्रेजी में वोटर स्लिप उपलब्ध कराई जाएगी कि मतदाता सूची में उनका नाम किस नंबर पर है।

 

अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन इस महीने के आखिर तक होने की उम्मीद है। मतदान को सकुशल व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए आब्जर्वर की नियुक्ति की जाएगी। नामांकन से लेकर मतदान व मतगणना तक प्रत्येक कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। चुनाव को लेकर सुरक्षा के भी सभी प्रबंध किए जाएंगे।

 

ये भी पढें:

दिल्लीः पीयूष गोयल ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा आरंभ पर श्रमदान में भाग लिया
केजरीवाल ने कसा पीएम मोदी और राहुल पर तंज कहा, राहुल मंदिरों और मोदी मस्जिदों में घूम रहे

 

By: Ritu Raj

Related posts

गोवर्धन: परिजनों ने मचाया कोहराम, लापता बच्चे की शिकायत पर पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही

Neetu Rajbhar

Hookah Ban In Karnataka: कर्नाटक सरकार ने हुक्के पर लगाया प्रतिबंध, जानिए वजह

Rahul

टूटने की कगार पर है गोवा में भाजपा गठबंधन

Rahul srivastava