Breaking News featured उत्तराखंड देश भारत खबर विशेष राज्य

पंचायत चुनाव: दूसरे चरण के लिए आज थम जायेगा चुनाव का शोरगुल, शुक्रवार को पड़ेगा वोट

kairana election पंचायत चुनाव: दूसरे चरण के लिए आज थम जायेगा चुनाव का शोरगुल, शुक्रवार को पड़ेगा वोट

देहरादून। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 21,983 पदों के लिए कुल 23,054 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण के लिए मतदान 12 जिलों के 31 ब्लॉकों में 11 अक्टूबर को होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए विस्तृत व्यवस्था की है। दूरदराज के मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल बुधवार को अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

दूसरे चरण में, अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया, द्वाराहाट, ताड़ीखेत और भैसियाछेना ब्लॉक, बाजपुर, काशीपुर और जसपुर ब्लॉक में ऊधमसिंह नगर जिले और चंपावत जिले के लोहाघाट और बाराकोट ब्लॉक में मतदान होगा। इसी तरह से पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग और गंगोलीहाट, नैनीताल जिले के कोटबाग, धारी और रामगढ़, बागेश्वर जिले के गरुड़ और उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ और नौगांव ब्लॉक भी 11 अक्टूबर को मतदान करेंगे।

चमोली जिले में, कर्णप्रयाग, ग्यासैन और पोखरी ब्लॉक के मतदाता दिन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जबकि दोशहर, जॉनपुर और प्रतापनगर ब्लॉक में भी शनिवार को मतदान होगा।

देहरादून जिले में, सहसपुर और कालसी ब्लॉक और रुद्रप्रयाग का जाखोकी ब्लॉक चुनाव के दिन जाएगा। इसी तरह पौड़ी जिले के यमकेश्वर, द्वारिकाल, जयहरीखाल, एकेश्वर और दुग्दा ब्लॉक के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दूसरे चरण के मतदान में, सदस्य ग्राम पंचायत के 17,000 से अधिक पद रिक्त रहेंगे, क्योंकि 19,239 पदों के लिए केवल 1,972 उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में हैं।

ग्राम प्रधान पद के लिए, दूसरे चरण में 2,659 पदों के लिए 6,354 उम्मीदवार मैदान में हैं, इसी तरह सदस्य ब्लॉक पंचायत के 1,037 पदों के लिए 3,195 उम्मीदवार चुनाव में हैं। सदस्य जिला पंचायत के प्रतिष्ठित पद के लिए, दूसरे चरण के मतदान में 119 सीटों के लिए 573 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। यहां यह उल्लेखनीय है कि राज्य के 12 जिलों में पंचायत चुनाव तीन चरणों में हो रहे हैं।

Related posts

विधायकों और विधान परिषद सदस्यों के पास जाएंगे कर्मचारी, करेंगे ये काम

Aditya Mishra

मुहर्रम के जलूस में हुई कानपुर में हिंसा, फायरिंग में 5 की मौत

piyush shukla

मोदी सरकार के सात साल: भाजपा विधायक ने बांटे मास्‍क व सैनिटाइजर  

Shailendra Singh