featured देश

 करतारपुर कॉरिडोर को लेकर बदला पाकिस्तान का रूख, कहा उद्घाटन की कोई तारीख तय नहीं

pakistan  करतारपुर कॉरिडोर को लेकर बदला पाकिस्तान का रूख, कहा उद्घाटन की कोई तारीख तय नहीं

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने कहा है कि बहुप्रतीक्षित करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन की अब तक कोई तारीख तय नहीं हुई है। पाकिस्तान का यह बयान तब आया है जबकि वह सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की अगले महीने आने वाली 550वीं जयंती के मौके के मद्देनजर ‘समय पर’ उद्घाटन करने का आश्वासन दे चुका है। एक महीने पहले इस करतारपुर कॉरिडोर प्रॉजेक्ट को लीड कर रहे एक सीनियर ऑफिसर ने कहा था कि पाकिस्तान भारतीय सिखों को 9 नवंबर से करतारपुर साहिब की यात्रा की अनुमति दे देगा।

बता दें कि विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘करतारपुर कॉरिडोर प्रधानमंत्री (इमरान खान) के वादे के मुताबिक समय से पूरा होगा। इसका समय पर उद्घाटन हो जाएगा, लेकिन मैं अभी कोई तारीख नहीं बता सकता क्योंकि अब तक यह तय नहीं हुई है।’ उन्होंने फिर से आश्वस्त किया कि 12 नवंबर को गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के मौके पर यह गलियारा खुल जाएगा।

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित यह गलियारा करतारपुर के दरबार सिंह को भारत में पंजाब के गुरुदासपुर स्थित डेरा बाबा नानक तीर्थस्थल से जोड़ेगा। भारतीय तीर्थयात्रियों को सिर्फ एक परमिट लेकर इस गलियारे के जरिए करतारपुर साहिब की यात्रा करने की अनुमति होगी जिसकी स्थापना 1522 में गुरु नानक देव ने की थी। पाकिस्तान भारतीय सीमा से करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब तक गलियारा बना रहा है जबकि इस तरफ गुरुदासपुर स्थित डेरा बाबा नानक तक का गलियारा भारत बनाएगा।

पहली बार कुछ पाकिस्तानी और विदेशी पत्रकारों ने 16 सितंबर को लाहौर से करीब 125 किमी दूर नरवाल में प्रस्तावित करतापुर गलियारे का दौरा किया था। तब प्रॉजेक्ट डायरेक्टर आतिफ मजीद ने कहा था कि गलियारे का 86 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और 9 नवंबर से यह तीर्थयात्रियों के लिए खुल जाएगा। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उद्घाटन समारोह में शिरकत करने का औपचारिक न्योता दिया गया है।

Related posts

मोदी सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस ने कसी कमर

Trinath Mishra

अटल जी के समय हुआ पहला प्रवासी भारतीय सम्मेलन: सुषमा

Breaking News

सरकारी जमीनों में हेरफेर करने वाले अधिकारियों पर सीएम योगी सख्त, तीन को किया निलंबित

Aditya Mishra