Breaking News दुनिया

‘पाकिस्तान के सैन्य स्कूल में हमले का मास्टरमाइंड मारा गया’

Peshawar Blast 'पाकिस्तान के सैन्य स्कूल में हमले का मास्टरमाइंड मारा गया'

इस्लामाबाद। अमेरिका ने पाकिस्तान के पेशावर स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में दिसंबर 2014 में हुए हमले के मास्टरमाइंड के अफगानिस्तान में ड्रोन हमले में मारे जाने की पुष्टि की है। इस हमले में करीब 150 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें से अधिकांश स्कूली छात्र थे। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, रिसोल्यूट सपोर्ट मिशन के अमेरिकी कमांडर जनरल जॉन निकोलसन ने बुधवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ से फोन पर बात की और उन्हें अफगानिस्तान में उमर मंसूर के मारे जाने की जानकारी दी।

Peshawar Blast

पाकिस्तान सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, उसे नौ जुलाई को अफगानिस्तान के नांगरहर प्रांत के बंदार क्षेत्र में अमेरिकी ड्रोन हमले में मार गिराया गया। मंसूर 16 दिसंबर 2014 को पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल पर हमले का मास्टरमाइंड था। इस हमले में 122 छात्रों और 22 शिक्षकों की मौत हो गई थी।

मंसूर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के तारीक गीदार गिरोह से संबद्ध था, जो आमतौर पर पेशावर और उसके आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय है।

मंसूर खैबर जनजातीय क्षेत्र में अभियान चलाए जाने के बाद अफगानिस्तान भाग गया था और वहीं से आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था। वह सितंबर 2015 में पेशावर में पाकिस्तानी वायुसेना के अड्डे पर हमले का भी जिम्मेदार था। इस हमले में 29 लोगों की जान चली गई।

(आईएएनएस)

Related posts

कश्मीर में कर्फ्यू जारी, मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद

bharatkhabar

पाकिस्तान: बंद किया गया जियो टीवी, आर्मी नेतृत्व के खिलाफ था चैनल

lucknow bureua

गैंगरेप के बाद छात्रा की हत्या, शव के साथ बर्बरता

Pradeep sharma