Breaking News featured दुनिया

भारत की सख्त कार्रवाई की चेतावनी के बाद पाक राष्ट्रपति ने किया बातचीत का अनुरोध

pakistans president भारत की सख्त कार्रवाई की चेतावनी के बाद पाक राष्ट्रपति ने किया बातचीत का अनुरोध

नई दिल्ली। भारत पाक सीमा पर लगातार गतिरोध बढ़ता जा रहा है। दोनों देशों की सीमाओं पर बढ़ रहा तनाव लगातार पाक के लिए खतरा बनता जा रहा है। पाकिस्तान की ओर हुई गोलाबारी का भारतीय सेना ने माकूल जबाब देते हुए पाक के कई बंकर धवस्त कर दिय है। इसके बाद डीजीएमओ स्तर पर दोनों देशों के बीच हुई वार्ता में भारत ने साफ कर दिया है कि अगर पाकिस्तान नहीं सुधरा तो भारत की ओर से पाक के खिलाफ कार्रवाई और सख्त होगी।

pakistans president भारत की सख्त कार्रवाई की चेतावनी के बाद पाक राष्ट्रपति ने किया बातचीत का अनुरोध

इसी तनाव के बीच पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने सोमवार को इस्लामाबाद में रह रहे राजनयिकों को इफ्तार पार्टी पर बुलाया था। इसी को सम्बोधित करते हुए भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर भी उन्होने कहा कि भारत से बातचीत के जरिए कश्मीर सहित अन्य मुद्दों को अब सुलझाने का वक्त आ गया है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि युद्ध, धार्मिक, नस्लीय एवं भाषाई द्वेष के साथ एक दूसरे को नीचा दिखाने की ओढ़ पूरे विश्व को एक अघोषित युद्ध की ओर ले जा रही है।

इस्लामाबाद स्थित राष्ट्रपति कार्यालय ने इस बारे में कहा कि राष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कश्मीर में बड़े पैमाने पर हो रहे मानवाधिकारों के उल्लंघन पर ध्यान देने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही भारत से कश्मीर के अलावा अन्य मुद्दों पर बातचीत के जरिए हल करने का प्रयास करने को कहा है।

Related posts

CWC की बैठक, राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता पहुंचे 10 जनपथ

Pradeep sharma

दिल्ली में कश्मीरियों के साथ बदसलूकी, अब्दुल्ला ने गृहमंत्री जांच की मांग की

lucknow bureua

स्वामी ओम का बीमारी के चलते हुआ निधन, AIIMS में चल रहा था इलाज

Aman Sharma