featured Breaking News दुनिया

पाक ने हाफिज पर उठाया बड़ा कदम, तीन संगठनों के फाउंडेशन पर लगाई पाबंदी

seed पाक ने हाफिज पर उठाया बड़ा कदम, तीन संगठनों के फाउंडेशन पर लगाई पाबंदी

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पाक को फटकार का असर तुरंत ही देखने को मिल गया। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद से जुड़े चैरिटी संगठनों और उसके वित्तीय संसाधनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज कमीशन ऑफ पाकिस्तान ने हाफ़िज सईद से जुड़े तीन संगठनों जमात उद दावा, लश्कर ए तैयबा और फ़लाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन पर पाबंदी लगा दी है।

 

seed पाक ने हाफिज पर उठाया बड़ा कदम, तीन संगठनों के फाउंडेशन पर लगाई पाबंदी

बता दें कि ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के नाम पर सिर्फ अमेरिका को बेवकूफ बनाया है। इसके बाद हाफिज सईद पर इतनी बड़ी कार्वाई की गई।ट्रंप ने कहा था कि पाकिस्तान हमारे नेताओं को मूर्ख समझता है और आतंकियों को पनाह देता है। ट्रंप के इस ट्वीट के बाद ही पाकिस्तान में बैचेनी बढ़ गई थी।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने जवाब देते हुए कहा थि कि पाकिस्तानने हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका की मदद की है। अमेरिका की इतनी मदद करने के बावजूद बदले में सिर्फ गालियां और अविश्वास ही मिला। इतना सब बोलने के बाद हाफिज पर इतनी बड़ी कार्वाई यही दिखाता है कि पाकिस्तान किसी भी हालत में अमेरिका का समर्थन नहीं खोना चाहता है।

Related posts

बर्थडे स्पेशल-इस फिल्म से खुली थी सोनल चौहान की किस्मत

mohini kushwaha

नाबालिग लड़कियों के साथ रेप के मामले में श्रीनगर से गिरफ्तार आरोपी, घर मिला पोर्न फिल्मों का जखीरा

Rani Naqvi

गुरूग्राम स्कूल मामला: आरोपी के परिवार का गांव वालों ने किया हुक्का-पानी बंद

Rani Naqvi