Uncategorized

गुरदासपुर में फिर मिले पाकिस्तानी गुब्बारे, दहशत का माहौल

pakistan

चंडीगढ़। पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में गुब्बारे आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात राज्य के गुरदासपुर जिले में पाकिस्तान की सीमा से सटे गांव दुल्लूयाना में पाकिस्तान की तरफ से बड़ी संख्या में गुब्बारे गिराए गए। सफेद रंग के इन गुब्बारों पर पाकिस्तान का झंडा छपा हुआ था।

pakistan
pakistan

बता दें कि गांव के बाहर किसानों को अपने खेतों तथा आसपास के इलाकों में काफी संख्या में यह गुब्बारे मिले हैं। गुब्बारे मिलने का सिलसिला सोमवार की सुबह भी जारी रहा। निशान सिंह ने बताया कि वे घर से बाहर सैर करने निकले थे। इसी दौरान घर के बिल्कुल नजदीक खेतों में गुब्बारों का ढेर लगा देखा। गुब्बारों पर पाकिस्तानी झंडे के निशान बने थे।

उन्होंने इसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस इन गुब्बारों को अपने कब्जे में ले लिया और जांच कर रही है। हालांकि पुलिस ने इस बारे में विभाग के उचित अधिकारियों को सूचित कर दिया है लेकिन पुलिस इसे बड़ा खतरा नहीं मान रही है। पुलिस का मानना है कि यह इलाके पाकिस्तान के बेहर करीब है। संभवत: वहां किसी कार्यक्रम के दौरान आसमान में गुब्बारे छोड़े गए होंगे। हवा का रुख भारत की तरफ होने के कारण यह गुब्बारे इस तरफ आए हैं।

Related posts

नोटबंदी पर सवाल जबाब को लेकर संसदीय समिति के सामने पेश होंगे उर्जित पटेल

Rahul srivastava

गौतमबुद्धनगर मे कोरोना का हाहाकर

Kumkum Thakur

इलाहाबाद हाईकोर्ट 150वीं सालगिरह पर मोदी और योगी होंगे एक साथ

shipra saxena