featured वायरल

आतंकी नहीं हैं पाकिस्तानी कलाकार: सलमान

Salman आतंकी नहीं हैं पाकिस्तानी कलाकार: सलमान

मुंबई। उरी आतंकी हमले के बाद से ही देश से पाकिस्तानी कलाकारों को पापस भेजने की मांग तेज होने लगी है। भारत में अनेक क्षेत्रो में पाकिस्तान के कई ऐसे नामी गिरामी चेहरे हैं जिन्होने भारत में खूब नाम कमाया है। फवाद खान, माहिरा खान, अली जफर, आतिफ असलम समेत तमाम अभिनेताओं और गायकों को पाकिस्तान वापस भेजने की मांग उठाई जा रही है। कई सारे कलाकार इसका विरोध कर रहे हैं और कई कलाकारों का मानना है कि कला और दो देशों के संबंध को एक साथ जोड़ना सही नहीं है। इस बीच एक कार्यक्रम के दौरान जब अभिनेता सलमान ख़ान से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी कलाकार आतंकवादी नहीं हैं, वह वीजा लेकर भारत आते हैं।

salman

उरी हमले के बाद से देश में पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर कई मत दिख रहे हैं।शिवसेना ने तो यहां तक कह डाला था कि पाकिस्तानी कलाकार 48 घंटों के भीतर देश से बाहर चले जाएं वरना अंजाम के लिए तैयार रहें। उरी हमले के जवाब में हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सलमान ने कहा आदर्श स्थिति तो अमन और चौन की होनी चाहिए लेकिन अब जो हुआ है तो जाहिर है एक्शन का रिएक्शन तो होगा ही, फिर भी इस माहौल में अगर प्यार, मोहब्बत और अमन से रहें तो सबके लिए बेहतर होगा, खासतौर पर आम आदमी के लिए।

पाकिस्तानी कलाकारों पर सलमान की राय मांगी गई तो उन्होने कहा कि ये कलाकार हैं, वो आतकंवादी हैं, यह दोनों अलग अलग बातें हैं। क्या कलाकार आतंकवादी होते हैं, कलाकार यहां वीजा लेकर आते हैं और उन्हें वीजा हमारी सरकार देती हैं। आपको बता दें कि गुरुवार को फिल्म निर्माताओं के संगठन ‘इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन’(इम्पा) ने एक प्रस्ताव पारित कर पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड में काम करने पर रोक लगा दी।

Related posts

जयपुर में एक साथ 11 बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव, स्कूल में मचा हड़कंप

Rahul

बिलकिस गैंगरेप केस: सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को दिए निर्देश, चार हफ्तों में दे व्यापक रिपोर्ट

Rani Naqvi

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर किसी से कोई समझौता नहीं- नीतीश कुमार

Pradeep sharma