featured Breaking News दुनिया

पाकिस्तान में फंड उगाही को लेकर जमात-उद-दावा पर होगी कार्रवाई

Hafiz Saeed पाकिस्तान में फंड उगाही को लेकर जमात-उद-दावा पर होगी कार्रवाई

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में प्रतिबंधित जमात-उद-दावा पाकिस्तान (जेयूडी) द्वारा फंड उगाहने पर पुलिस को उसके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। जेयूडी साल 2008 में मुंबई में आतंकवादी हमलों में शामिल रहा है। पंजाब के गृह विभाग ने बुधवार को पुलिस को तब निर्देश जारी किया, जब उसे पता चला कि जेयूडी अपनी चैरिटी शाखा फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन के माध्यम से फंड उगाहने में लगा है।

Hafiz Said

डॉन आनलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाफिज सईद के नेतृत्व वाले संगठन जेयूडी पर भारत ने मुंबई हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है। हमले में 166 लोग मारे गए थे। यह संगठन संयुक्त राष्ट्र की निगरानी सूची में भी है। गृह विभाग ने जेयूडी तथा अन्य प्रतिबंधित समूहों द्वारा उगाहे गए फंड से संबंधित विस्तृत जानकारी मांगी है, क्योंकि इनके द्वारा फंड की उगाही करना पाकिस्तान के कानून के खिलाफ है।

निर्देश के मुताबिक, जेयूडी विभिन्न तरह के धर्मार्थ माध्यमों से फंड की उगाही करने को प्रयासरत है। जेयूडी के फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफईएफ) को अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने काली सूची में डाल रखा है। इसे आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ही एक ‘अन्य नाम’ करार दिया गया है, जो पहले से ही उसकी ‘विदेशी आतंकवादी संगठनों’ की सूची में है।

Related posts

बिहार के मसुदन रेलवे स्टेशन पर नक्सली हमला,सहायक स्टेशन मास्टर व पोर्टर का किया अपहरण

Rani Naqvi

ग्रेटर नोएडा के जेपी अस्पताल में भर्ती कुवैत के सुल्तान, 8 बेगम भी हैं साथ

Rani Naqvi

वतन वापसी! यूक्रेन में फंसे मध्य प्रदेश के 15 छात्र पहुंचे घर

Neetu Rajbhar