दुनिया Breaking News

पाकिस्तान एफ-16 विमान नहीं खरीद पायेगा

f 16 पाकिस्तान एफ-16 विमान नहीं खरीद पायेगा

नई दिल्ली/स्पूतनिक। लगता है पाकिस्तान अमेरिका से बहुकारगर एफ-16 विमान नहीं खरीद पायेगा क्योंकि अभी तक उसने इसकी पूरी कीमत समय से चुकाने संबंधित समझौता पत्र जमा नहीं कराया है।

f 16

राजनयिक सूत्रों से मीडिया के हवाले से आई इऩ खबरों के मुताबिक पत्र जमा कराने की आखिरी तारीख 24 मई थी। इसका मतलब है कि बिक्री की शर्तें पूरी किये जाने संबंधित समय सीमा निकल चुकी है। शुरुआत में पाकिस्तान को आशा थी कि अमेरिका उसे छूट देगा जिसपर वाशिंगटन तैयार भी हो गया था लेकिन बाद में अमेरिकी कांग्रेस ने कम दामों पर जेट विमान बेचे जाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। 699 मिलियन डॉलर की इस डील में पाकिस्तान को आशा थी कि उसे 270 मिलियन डॉलर में मिल जायेगी लेकिन पाकिस्तान का मानना है कि इतने में डील नहीं हो सकती।

वहीं पाकिस्तान के अमेरिका में राजदूत जालिल अब्बास जिलानी का कहना है कि समझौता अभी तक पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है।

Related posts

त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनावों के लिए ग्रामीण उत्साहित, किसकी कहां बनेगी सरकार देखें एक आंकड़ा

Trinath Mishra

Live गुजरात जनादेश 2017 अपडेट

piyush shukla

कुलभूषण मामले में फिर खुलेगी पाक की पोल, भारत करेगा अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में निवेदन पत्र दाखिल

Rani Naqvi