featured खेल

2025 में चैंपियंस ट्रॉफ़ी की मेजबानी करेगा पाकिस्तान, क्या भारतीय टीम हिस्सा लेने को तैयार?

PCB 2 2025 में चैंपियंस ट्रॉफ़ी की मेजबानी करेगा पाकिस्तान, क्या भारतीय टीम हिस्सा लेने को तैयार?

साल 2025 में होने वाले चैपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान करेगा। आईसीसी के इस फैसले को लेकर अब सवाल ये उठ रहा है कि अखिर इस पर भारत का रूख होगा। क्या भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफ़ी में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं। वहीं मामले में कैबिनेट में खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है कि भारत ने अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया है। वक्त आने पर भारत इस पर भारत सरकार और गृह मंत्रालय इस संबंध में फैसाल लेगा।

pcb 4 2025 में चैंपियंस ट्रॉफ़ी की मेजबानी करेगा पाकिस्तान, क्या भारतीय टीम हिस्सा लेने को तैयार?

बता दें कि अनुराग ठाकुर का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान सभी पहलुओं पर ग़ौर किया जाता है। आईसीसी ने 2024 से लेकर 2031 तक होने वाले चैंपियन्स ट्रॉफ़ी से 14 मेज़बान देशों के नाम की घोषणा की थी। जिसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा था कि ना तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और ना ही कोई नकारात्मक बात की जाएगी।

वहीं अनुराग ठाकुर का कहना है कि पाकिस्तान में किक्रेट को लेकर फैसला बहुत ही सोच समझ कर लिया जाएगा। क्योंकि पहले भी देशों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और पाकिस्तान जाने से इंकार किया है। कई टीमे पाकिस्तान में खेलने से मना कर चुकी है। वहां खेलते वक्त कई खिलाड़ियों पर हमला हो चुका है। जो खिलाड़ीयों की सुरक्षा को लेकर एक गंभीर मुद्दा है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफ़ी में 15 टूर्नामेंट मैच होंगे जिसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी।

Related posts

मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी से पूछे कई सवाल

shipra saxena

करवा चौथ और त्योहारी सीजन में बाजारों में फिर लौटी रौनक, लोगों की दिखी भारी भीड़

Rani Naqvi

कान में कॉकरोचों ने बनाया घर, जाने फिर क्या हुआ

Rani Naqvi