featured दुनिया देश

पाक ने फिर दिया घटिया करतूत का नमूना, फायरिंग के बाद नौशेरा में 40 बच्चे स्कूल में फंसे

indian, firing, martyr, pooncgh, sector, firing, again, jammu kashmir

अपनी हरकतों से कभी बाज ना आने पाकिस्तान ने एक बार फिर से मंगलवार को अपनी घटिया करतूत का एक नमूना पेश किया। पाकिस्तान ने नौशेरा सेक्टर में मंगलवार को सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने जब अपनी घटिया हरकत का एक नमूना दिखाया तो इससे एक स्कूल में 40 छात्र फंस गए। लेकिन सेना अभी राहत बचाव कार्य में लगी हुई है। और बच्चों को बचाने का काम किया जा रहा है। लेकिन पाकिस्तान अपनी घटिया करतूत का नमूना पेश किए ही जा रहा है और पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीज फायर का उल्लंघन हो रहा है। लगातार सीज फायर का उल्लंघन होने से घाटी में फायरिंग के कारण तनाव पूर्ण स्थिति बनी हुई है।

indian, firing, martyr, pooncgh, sector, firing, again, jammu kashmir
Army operation

वही सेना द्वारा इलाके में रहने वाले लोगों को चेतावनी दी गई है कि वह अपने घर से बाहर ना निकले। क्योंकि इस बार पाकिस्तान की तरफ से काफी ज्यादा हरकतें सामने आ रही है। रक्षा प्रवक्ता का कहना है कि पाकिस्तानी सेना द्वारा एलओसी पर राजौरी और पुंछ सेक्टर में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की जा रही है। पाकिस्तान की तरफ से सुबह से ही भारी गोलीबारी की जा रही है। उन्होंने बताया है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

पाकिस्तान की तरफ से यह फायरिंग करीब 1.50 मिनट पर हुई है। जिस स्कूल में बच्चे फंसे हुए हैं वह नौशेरा के झांगर में स्थित है। सेना द्वारा चलाए गए राहत बचाव कार्य में अभी तक करीब 12 बच्चों को बचाया जा चुका है। पाकिस्तानी सेना द्वारा बिना किसी उकसावे के भारत में मोर्टर दागे गए और पाकिस्तान द्वारा सीज फायर का उल्लंघन किया गया। लेकिन बर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान को भारत के हाथों मुंह की खानी पड़ रही है। पाकिस्तान द्वारा की गई कार्रवाई का जवाब भारतीय सेना द्वारा दिया जा रहा है।

Related posts

यूपी के सभी विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा ने उतारे विस्तारक

Shailendra Singh

16 फरवरी 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

बिग बॉस 12: सीक्रेट रूम से घर पहुंचते ही अनूप जलोटा ने लगाई जसलीन की क्लास

Rani Naqvi