Breaking News featured देश

राजौरी में पाक की तरफ से फायरिंग, सेना का एक जवान जख्मी

sena राजौरी में पाक की तरफ से फायरिंग, सेना का एक जवान जख्मी

जम्मू। पाकिस्तान अपनी काली करतूतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा। पाकिस्तान ने आज फिर से नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में पड़ोसी देश लगातार फायरिंग कर रहा है जिसका भारतीय सेना मुहंतोड़ जवाब दे रही है। गोलीबारी के चलते बीएसएफ का एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया था। जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया फिलहाल जवान खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

sena

बता दें कि गुरुवार देर शाम को जम्मू के अनंतनाग में सेना की एक टुकड़ी पर आतंकियो ने हमला कर दिया था। जिसके बाद एक आतंकी की मौत हो गई थी। इस आतंकी हमले से ठीक एक दिन पहले नरगोटा और चमलियाल में सेना के दल पर आतंकियों ने अटैक किया था जिसमें दो अधिकारी समेत 7 जवानों की मौत हो गई थी। वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने कड़ी आपत्ति जताई है। स्वरुप ने पाकिस्तान को साफतौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकता।

 

Related posts

मेरठ के परीक्षार्थी देंगे कुल सात पेपर की परीक्षाएं, 12वीं की शेष परीक्षाएं 1 से 13 जुलाई तक

Rani Naqvi

पूर्व-बसपा नेता AAP में हुये शामिल, भाजपा में भी रहे थे कुछ समय के लिये

Trinath Mishra

24 अगस्त 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul