Breaking News दुनिया

पाकिस्तान: क्वेटा के चर्च में आतंकवादी हमला, 4 लोगों की मौत

shamaka पाकिस्तान: क्वेटा के चर्च में आतंकवादी हमला, 4 लोगों की मौत
क्वेटा। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकवादी हमला हुआ है। आतंकवादियों ने क्वेटा के जरहूं रोड पर स्थित एक कैथोलिक चर्च को अपना निशाना बनाया है। इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक ये हमला उस समय हुआ जब चर्च में रविवार की प्रार्थना चल रही थी। पाकिस्तानी मीडिया का हमले को लेकर कहना है कि ब्लास्ट चर्च के अंदर हुआ या बाहर ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है,लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये सुसाइड बॉम्ब अटैक है।shamaka पाकिस्तान: क्वेटा के चर्च में आतंकवादी हमला, 4 लोगों की मौत
वहीं सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर इलाके को खाली करवाकर घेराबंदी कर दी है। बता दें कि इससे पहले आतंकियों ने क्वेटा में ही एक पुलिस चौकी को निशाना बनाया था, जिसमें 6 पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी। धमाका शरियब मिल इलाके में बुधवार को सिब्बी रोड पर उस वक्त हुआ जब 35 लोगों को लेकर जा रही एक पुलिस की गाड़ी इलाके से गुजर रही थी।
सिविल अस्पताल के प्रवक्ता वसीम बेग का कहना है कि इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की जान गई है, जबकि 8 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है। पिछले कुछ महीनों में बलूचिस्तान असुरक्षा के माहौल से गुजर रहा है। इस प्रांत में कई सड़क किनारे हुए धमाकों और आत्मघाती हमलों में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया है।  26 सितंबर को भी शहर में उस वक्त धमाका हुआ जब 100 बच्चों को लेकर जा रही बस क्वेटा के हाना रोड से गुजर रही थी।

Related posts

चाकू से भीड़ पर हमला, जापान के कावासाकी शहर में हुई वारदात, 19 घायल, दो मरे

bharatkhabar

करंसी बैन के सर्वे पर चला पीएम मोदी का जादू, जनता ने दिया साथ

shipra saxena

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे बहरीन का दौरा, भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित

Breaking News