जम्मू - कश्मीर राज्य

आईएसआई ने पीओके से अफगान बार्डर शिफ्ट किए ट्रैनिंग कैंप

आईएसआई

आतंकी हमलों की अचानक बढ़ोतरी से पाक और आतंकवादी संगठनों की बौखलाहट साफ नजर आ रही है। पाकिस्तान लगातार आतंकी स्पोर्ट कर रहा है। आईएसआई ने अपने ट्रैनिंग कैंप भी पीओके से अफगान बार्डर पर शिफ्ट कर दिए हैं।

आतंकी और हथियारों की कमी से बौखलाई आईएसआई

रक्षा विशेषज्ञ रिटायर्ड ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता के अनुसार घाटी में लगातार आतंकी हमलों से साफ जाहिर है कि आतंकी बौखला गए हैं। आतंकियों की कमी आई है और उन्हें हथियार भी सप्लाई नहीं हो रहे हैं। आतंकी फंडिंग की कमी से वह जूझ रहे हैं। नौगाम में हुए आतंकी हमला घात लगाकर नहीं किया गया है। पूरी योजना के साथ सुरक्षा बलों पर सीधा हमला किया गया है। सीधा हमला करने का मतलब साफ है कि आतंकी अपनी मौजूदगी दर्शाना चाहते हैं। बचे कूचे आतंकियों पर पाक की आईएसआई का दबाव है। सीमा पार लांचिग पैड पर भी 350 के करीब आतंकी घुसपैठ करने की कोशिशो मे है। पाक सेना भी इन आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन कर रही है।

आतंकी ट्रेनिंग सेंटर को किया शिफ्ट

पीओके में आतंकी ट्रेनिंग कैंपों पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आईएसआई ने अपने आतंकी ट्रेनिंग सेंटर अफगान सीमा पर शिफ्ट कर दिए हैं। वहां से वह तालिबान पर भी नजर रख रहा है। आतंकियों की इतनी बड़ी फौज जमा होने से भी पाकिस्तान की आईएसआई बौखलाहट में हैै। स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकी बड़े हमले की साजिश पहले से ही कर रहे थे। अब उन्होंने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है।

आतंकियों के मंसूबों पर फेरा पानी

रक्षा विशेषज्ञ रिटायर्ड कैप्टन अनिल गौड के अनुसार आतंकियों के मंसूबों पर भारतीय सुरक्षा बल पानी फेर रहे हैं। आतंकी अब तक किसी भी प्रतीकात्मक इमारत पर हमला करने में कामयाब नहीं हुए हैं। सीमा पार से पाक सेना फायरिंग करके आम नागरिकों को भी निशाना बना रही है। घाटी में नागरिकों को धमकाकर शरण ले रहे हैं और मौका देखकर सुरक्षा बलों पर हमले कर रहे हैं। पाकिस्तान कश्मीर का राग अलापकर अपने देश के नागरिकों का ध्यान बंटा रही है। जबकि पाक के अपने हालात खराब हैं। आतंकी समय समय पर अपनी रणनीति बदलते रहते हैं। भारतीय सुरक्षा बल आतंकियों का मुहंतोड़ जवाब दे रही है।

रिपोर्टर- राजेश विधार्थी

Related posts

एनकाउंटर: मारा गया जैश ऑपरेशनल कमांडर

Pradeep sharma

बारिश ने रोकी मुबंई की रफ्तार, प्रशासन की खुली पोल ये हुआ हाल

mohini kushwaha

उन्नाव मामला: बीजेपी विधायक सेंगर के खिलाफ मिले सीबीआई को अहम सबूत

lucknow bureua