featured दुनिया

पाकिस्तान ने बैलैस्टिक मिसाइल ‘गौरी’ का सफलतापूर्वक किया परीक्षण

पाकिस्तान ने बैलैस्टिक मिसाइल ‘गौरी’ का सफलतापूर्वक किया परीक्षण

नई दिल्ली:पाकिस्तान ने सोमवार को बैलैस्टिक मिसाइल ‘गौरी’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह मिसाइल पारंपरिक व परमाणु विस्फोटक को 1300 किमी तक ले जाने में सक्षम है। इसकी जद में कई भारतीय शहर हैं। सेना के रणनीतिक बल कमांड द्वारा इसे लॉन्च किया गया है।

 

missiel पाकिस्तान ने बैलैस्टिक मिसाइल ‘गौरी’ का सफलतापूर्वक किया परीक्षण

 

ये भी पढें:

 

नागपुर से आईएसआई एजेंट गिरफ्तार,पाकिस्तान के लिए जुटाता था टेक्निकल और खुफिया जानकारी
पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज ने खुद को बताया क्रिकेट का डॉन, क्रिकेट फैंस ने दिलाई सचिन की याद

 

सेना के मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने कहा, रणनीतिक बल कमांड द्वारा इसकी परिचालन व तकनीकी तैयारी जांची गई। सेना के रणनीतिक बल कमांड प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद हिलाल हुसैन ने सेना द्वारा किए गए इस परीक्षण की तारीफ की और गौरी के मानकों को उच्च बताया।

 

परीक्षण के समय रणनीतिक योजना प्रभाग के वरिष्ठ अधिकारी व वैज्ञानिक उपस्थित थे। राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान ने वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को इसके लिए बधाई दी। बता दें कि अप्रैल में पाकिस्तान ने 700 किमी तक की मारक क्षमता वाली बाबर मिसाइल का भी परीक्षण किया था।

 

ये भी पढें:

 

भारत से बातचीत करने के लिए बेकरार है पाकिस्तान, अमेरिका से मांगी मदद
पाकिस्तान ने 18 अंतरराष्ट्रीय एनजीओ को अपना कामकाज बंद करने और देश छोड़ने का दिया आदेश

By: Ritu Raj

Related posts

एसएससी परीक्षा की सीबीआई जांच पर सुनवाई से हटे जज

Rani Naqvi

पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से सीएम योगी ने की बातचीत, घूस मांगने वालों को लेकर कहीं ये बात

Aman Sharma

राजस्थानःशहीदों की शहादत को 700 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी 

mahesh yadav