Breaking News featured देश

सबमरीन से कंट्रोल होने वाली बाबर-3 का पाक ने किया सफल परीक्षण

babar सबमरीन से कंट्रोल होने वाली बाबर-3 का पाक ने किया सफल परीक्षण

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने पनडुब्बी से छोड़ी जा सकने वाली अपनी पहली क्रूज मिसाइल बाबर-3 का सफल परीक्षण किया है। मिली जानकारी के अनुसार इस मिसाइल की क्षमता 450 किलोमीटर तक है जिसे पानी के अंदर से छोड़ा गया। इस मिसाइल को सफलता पूर्वक परीक्षण करते हुए पाकिस्तान की सेना का कहना है कि वह अपने पड़ोसियों की परमाणु रणनीति के जवाब में ऐसा कर रहा है।

babar सबमरीन से कंट्रोल होने वाली बाबर-3 का पाक ने किया सफल परीक्षण

बाबर-3 मिसाइल पाकिस्तान की पहले टेस्ट की जा चुकी बाबर-2 मिसाइल का अपडेटड वर्जन है। बाबर-2 एक क्रूज मिसाइल है और जमीन से दागी जाती है जिसका परीक्षण दिसंबर में किया जा चुका है। खबर के मुताबिक बाबर-3 को सबमरीन से कंट्रोल और फायर किया जा सकता है। इसमें एडवांस गाइडेंस और नेविगेशन सिस्टम लगाए गए है जो कि रडार की पकड़ में आने से बचने के लिए पानी की सतह के कुछ ऊपर से अपने टारगेट तक पहुंच सकती है। बता दें भारत के पास जल, थल और वायु से मार करने वाली सभी तरह की मिसाइलें हैं। अगर पानी से मार करने वाली मिसाइल की बात करें तो उनकी रेंज 750 किलोमीटर है।

Related posts

अमेरिक में फंसे भारतीयों पर टूटी आफत, भारतीय जल्द खो देंगे अमेरिका में रहने का अधिकार..

Mamta Gautam

UP News: यूपी सरकार के पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन का निधन, राजनाथ सिंह ने जताया दुख

Rahul

भक्तो को अब गाइड की तरह केदारनाथ की महिमा सुनाएंगे धर्माचार्य

mahesh yadav